menu-icon
India Daily

सूर्यकुमार यादव को पहलगाम टिप्पणी पर आईसीसी की चेतावनी, लग सकता है जुर्माना

खबर है कि वह बीसीसीआई के सीओओ हेमांग अमीन और क्रिकेट संचालन प्रबंधक समर मल्लापुरकर के साथ इस घटना पर आईसीसी की सुनवाई में शामिल हुए थे. रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में हुई यह सुनवाई सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आईसीसी की आधिकारिक शिकायत के बाद हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कप्तान पर जुर्माना या एक डिमेरिट अंक लग सकता है.

Gyanendra Sharma
सूर्यकुमार यादव को पहलगाम टिप्पणी पर आईसीसी की चेतावनी, लग सकता है जुर्माना
Courtesy: Social Media

Suryakumar Yadav: भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को आईसीसी की तरफ से चेतावनी मिली है. रेवस्पोर्ट्ज के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मैच के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उनकी टिप्पणियों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से आधिकारिक चेतावनी मिली है. सूर्यकुमार ने इस जीत को भारतीय सशस्त्र बलों को समर्पित किया और पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति एकजुटता भी दिखाई. 

खबर है कि वह बीसीसीआई के सीओओ हेमांग अमीन और क्रिकेट संचालन प्रबंधक समर मल्लापुरकर के साथ इस घटना पर आईसीसी की सुनवाई में शामिल हुए थे. रिची रिचर्डसन की अध्यक्षता में हुई यह सुनवाई सूर्यकुमार यादव के खिलाफ आईसीसी की आधिकारिक शिकायत के बाद हुई. रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय कप्तान पर जुर्माना या एक डिमेरिट अंक लग सकता है.

भारतीय टीम ने नहीं मिलाया हाथ

पहलगाम आतंकी हमले, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया. सूर्यकुमार ने एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के आमने-सामने होने पर दोनों मौकों पर पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया.

मैच के बाद पहलगाम हमले का किया जिक्र

मैच के बाद भारतीय कप्तान ने कहा, "यह एक बेहतरीन अवसर है. हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. हम इस जीत को अपने सभी सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं जिन्होंने बहुत बहादुरी दिखाई. उम्मीद है कि वे हमें प्रेरित करते रहेंगे और जब भी हमें मैदान पर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का मौका मिलेगा, हम उन्हें और भी कारण देंगे.

आईसीसी बीसीसीआई की हारिस रऊफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ उनके भड़काऊ हावभावों की शिकायत पर भी अलग से सुनवाई करेगा. भारत के खिलाफ सुपर 4 मुकाबले में अर्धशतक लगाने के बाद फरहान ने 'बंदूक' दिखाकर जश्न मनाया, जबकि रऊफ को प्रशंसकों की ओर विवादास्पद '6-0' वाला इशारा करते देखा गया.