menu-icon
India Daily
share--v1

Suryakumar 4 Consecutive Sixes: सूर्या की तपिश में जल गये कैमरून ग्रीन, लगातार 4 छक्के जड़ जीता फैन्स का दिल, Watch वीडियो

Suryakumar 4 Consecutive Sixes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबोजों का धागा खोल दिया है.

auth-image
Suraj Tiwari
Suryakumar 4 Consecutive Sixes: सूर्या की तपिश में जल गये कैमरून ग्रीन, लगातार 4 छक्के जड़ जीता फैन्स का दिल, Watch वीडियो

Suryakumar 4 Consecutive Sixes: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे मैच में भारतीय बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबोजों का धागा खोल दिया है. टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया. पहले शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर ने ताबड़तोड़ शतक जड़ा, जिसके बाद फिर केएल राहुल और और सूर्य कुमार ने पारी संभाली, जहां राहुल आउट होकर वापस पवेलियन लौट गये तो वहीं पर सूर्यकुमार की आतिशी पारी ने सभी का दिल जीत लिया.

सूर्य कुमार यादव की ताबड़तोड़ पारी के दम पर भारतीय टीम  ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे इतिहास का अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा करते हुए 400 रनों का लक्ष्य दे दिया है. सूर्यकुमार यादव ने महज 37 गेंदों में 6 चौके और 6 छक्कों की मद से 72 रनों की नाबाद पारी खेली.

सूर्या ने एक ही ओवर में लगाए 4 छक्के

इस दौरान एक ऐसा समय भी था जब सभी फैन्स कुर्सी पर खड़े होकर सूर्या के एक ओवर में 6 छक्के लगाने का इंतजार कर रहे थे, हालांकि वो सिर्फ 4 ही लगा सके. सूर्या ने कैमरून ग्रीन के एक ही ओवर में 4 छक्के लगाकर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया जिसके बाद सभी ये उम्मीद कर रहे थे कि वो भारत की ओर से वनडे प्रारूप में लगातार 6 गेंदों में 6 छक्के जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बनें.

गिल-अय्यर और राहुल- सूर्य ने की तूफानी बल्लेबाजी

विश्व कप से पहले खेले जा रहे इस अंतिम वनडे सीरीज में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है. पहले मैच में 5 विकेट से जीत के बाद उत्साह के साथ खेलने उतरी भारतीय टीम ने अपना प्रदर्शन दूसरे मैच में जारी रखा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. 

श्रेयस अय्यर ने 90 गेंदों पर 105 रनों की पारी खेली जिसके बाद शुभमन गिल ने 97 गेंदों में 104 रनों के साथ शतक लगाया. सूर्य कुमार यादव ने अपनी इस पारी में 37 गेंदों में ताबड़तोड़ 72 रनों की ताबाद पारी खेली. वहीं यह सूर्य कुमार के वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ स्कोर भी है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बने ये रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के सामने 400 रनों का लक्ष्य देने वाली भारतीय टीम का यह अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम कभी ऑस्ट्रेलिया के सामने इतना बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी. वहीं गिल और अय्यर के बीच दूसरे विकेट के लिए खेली साझेदारी 200 रनों की रही. 

यह साझेदारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी सबसे बड़ी साझेदारी भी है. वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी साझेदारी लक्ष्मण और युवराज सिंह के बीच 2004 में सिडनी के मैदान पर 213 रनों की हुई थी.

इसे भी पढे़ं- IND vs AUS: नहीं रूक रही गिल एक्सप्रेस, इंदौर में भी ताबड़तोड़ शतक जड़ बनाए कई रिकॉर्ड