यशस्वी जायसवाल ने शतक लगाकर रोहित-विराट के किस खास क्लब में मारी एंट्री?
Praveen Kumar Mishra
2025/12/07 10:46:11 IST
जायसवाल का शतक
यशस्वी जायसवाल ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में शतकीय पारी खेली और इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया है.
Credit: @BCCI (X)116 रनों की पारी
जायसवाल ने इस मुकाबले में 121 गेंदों पर नाबाद 116 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 2 छक्के जड़े.
Credit: @BCCI (X)जायसवाल छठे खिलाड़ी
जायसवाल अब छठे ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टीम इंडिया के लिए तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी20) में शतक लगाया है. उनसे पहले पांच बल्लेबाजों ने ऐसा कारनामा किया था.
Credit: @BCCI (X)सुरेश रैना
इस लिस्ट में सबसे पहले सुरेश रैना का नाम आता है. रैना ने टीम इंडिया के लिए खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाया था.
Credit: @BCCI (X)रोहित शर्मा
रैना के अलावा रोहित शर्मा का नाम भी शामिल है. रोहित ने भारत के लिए खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाए हैं.
Credit: @BCCI (X)विराट कोहली
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी इस लिस्ट में शामिल हैं. कोहली भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगा चुके हैं.
Credit: @BCCI (X)शुभमन गिल
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. गिल भी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में खेलते हुए शतक जमा चुके हैं.
Credit: @BCCI (X)केएल राहुल
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल का नाम भी इस लिस्ट में दर्ज है. राहुल ने टीम इंडिया की तरफ से खेलते हुए तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है.
Credit: @BCCI (X)