नई दिल्ली : इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवा और आखिरी टेस्ट मैच में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने इंटरनेशनल क्रिकेट से अपने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. ओवल में मैच खेलते वक्त ब्रॉड ने इस बात की जानकारी दी कि यह मैच उनका आखिरी मैच होने वाला है. 37 साल के ब्रॉड ने अबतक टेस्ट क्रिकेट में 602 विकेट ले चुके हैं.
स्टुअर्ट ब्रॉड का इंटरनेशनल करियर
इंग्लैंड की ओर से खेलने वाले दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने पाकिस्तान के खिलाफ 2006 में अपना वनडे डेब्यू किया था और उनका आखिरी वनडे मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ था. अपने वनडे कैरियर में ब्रॉड ने 121 मैचों में 178 विकेट अपने नाम किए. ब्रॉड ने श्रीलंका के खिलाफ 2007 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वह टेस्ट क्रिकेट में कुल 602 विकेट चटका चुके हैं. यह कारनामा करने वाले वह दुनिया के पांचवे खिलाड़ी हैं. ब्रॉड से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलीडियों की बात करें तो सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन के नाम हैं वो 133 मैचों में 800 विकेट ले चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने 145 मैचों में 708 विकेट चटकाएं हैं. तीसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही जेम्स एंडरसन का नाम है जो अपने टेस्ट में 690 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. चौथे नंबर पर भारत के अनिल कुंबले हैं जो 132 मैचों में 619 विकेट हासिल किए हैं.
वहीं सबसे ज्यादा टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो ब्रॉड दुनिया के छठे नंबर पर हैं. सबसे ज्यादा टेस्ट मैच में भारत के सचिन तेंदुलकर 200 मैचों के साथ पहले नंबर पर हैं, इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे नंबर पर हैं जो 183 मैच खेल चुके हैं. तीसरे पर ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग है जो 182 मैच खेल चुके हैं. चौथे पर ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ है जिन्होंने कुल 168 मैच खेला है.
ब्रॉड के नाम ये हैं रिकार्ड
टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को सबसे ज्यादा बार आउट करने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं, ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को टेस्ट मैच में कुल 17 बार आउट किया है. ब्रॉड दुनिया के एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं जो टेस्ट क्रिकेट में छ: बैट्समैन को कम से कम 10 बार पवेलियन भेज चुके हैं. पांच बल्लेबाजों को आउट करने के मामले में ग्लेन मैक्ग्रा, कपिल देव, कर्टली एम्ब्रोस, कर्टनी वॉल्श और मैल्कम मार्शल है. जिन्होंने पांच बल्लेबाजों को टेस्ट मैट में कम से कम 10 बार आउट किया है.
इसे भी पढे़ं- कपिल देव ने भारतीय खिलाड़ियों को लगाई लताड़, बोले-पैसा और घमंड होना लगा है हावी