IND vs SA: टीम इंडिया को दूसरे टी20 में हराकर साउथ अफ्रीका ने की सीरीज में शानदार वापसी, तिलक को छोड़ सारे बैटर फ्लॉप

दक्षिण अफ्रीका ने क्विंटन डिकॉक के अर्धशतक और ओटेनिल बार्टमैन की घातक गेंदबाजी की बदौलत दूसरे टी20 में भारत को 51 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर कर दी.

bcci
Kuldeep Sharma

चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 51 रनों से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-1 की बराबरी कर ली. क्विंटन डिकॉक की शानदार पारी और ओटेनिल बार्टमैन की घातक गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती साबित हुई.

भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी की थी, लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने 213/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. तिलक वर्मा का 62 रन का योगदान भारत के लिए काफी नहीं रहा.

डिकॉक और मार्कराम की बेहतरीन साझेदारी

दक्षिण अफ्रीका के ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत की. पहले विकेट के लिए 38 रन जोड़े, फिर डिकॉक ने मार्कराम के साथ 83 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी कर मैच की दिशा तय की. डिकॉक ने 5 चौके और 7 छक्कों की मदद से 90 रन बनाए, जिससे भारत की गेंदबाजी मुश्किल में आ गई.

बार्टमैन की धाकड़ गेंदबाजी

ओटेनिल बार्टमैन ने भारत के बल्लेबाजों को परेशान किया और चार विकेट चटकाए. उनकी घातक गेंदबाजी के चलते भारत स्कोर बोर्ड पर अपने रन नहीं जोड़ पाया. दक्षिण अफ्रीका की जीत में उनकी भूमिका निर्णायक रही.

डिकॉक का रिकॉर्ड-तोड़ प्रदर्शन

डिकॉक ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 18वां पचास रन पार किया. भारत के खिलाफ उन्होंने पांचवीं बार 50+ रन की पारी खेली. कुल मिलाकर उन्होंने टी20 करियर में 11,542 रन पूरे किए. उनके प्रदर्शन ने दक्षिण अफ्रीका को मजबूत स्थिति में रखा.

भारत की बल्लेबाजी संघर्षपूर्ण

भारत की शुरुआत कमजोर रही. तिलक वर्मा ने 62 रनों की पारी खेली, लेकिन यह काफी नहीं रहा. अन्य बल्लेबाज तेजी से आउट हो गए और टीम 19.1 ओवर में 162 रन पर ऑलआउट हो गई. अर्शदीप सिंह का 11वां ओवर विवादित रहा, जिसमें उन्होंने 13 गेंदें डालकर 18 रन दिए.

वरुण और अन्य गेंदबाजों का प्रदर्शन

वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट लिए और टी20 अंतरराष्ट्रीय में अपना 49वां विकेट हासिल किया. इसके बावजूद भारतीय गेंदबाज दक्षिण अफ्रीका की जोड़ी को रोक नहीं पाए. इस मैच ने साफ कर दिया कि दक्षिण अफ्रीका की टीम फिलहाल पूरी तरह से तैयार और संतुलित है.