रोहित शर्मा और विराट कोहली की वर्ल्ड कप 2027 के लिए जगह पक्की नहीं! नए दावे ने सभी को किया हैरान
Rohit Sharma-Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली अब भारत के लिए सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हुए दिखाई देने वाले हैं. हालांकि, भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इन दोनों के वर्ल्ड कप 2027 में खेलने पर चौंकाने वाला बयान दिया है.
Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गज, रोहित शर्मा और विराट कोहली, ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. इस फैसले ने फैंस को चौंका दिया, लेकिन साथ ही यह उम्मीद भी जगी कि दोनों 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं. हालांकि, पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का मानना है कि इन दोनों के लिए वर्ल्ड कप तक का सफर आसान नहीं होगा.
रोहित शर्मा और विराट कोहली ने एक हफ्ते के अंतर में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहा. रोहित पिछले कुछ समय से टेस्ट में अपनी पुरानी फॉर्म नहीं दिखा पा रहे थे, वहीं कोहली ऑफ-स्टंप के बाहर की गेंदों पर बार-बार आउट हो रहे थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर कोहली आठ बार गेंद को निक करने के कारण आउट हुए.
सौरव गांगुली का चौंकाने वाला बयान
सौरव गांगुली ने पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि रोहित और कोहली के लिए 2027 वर्ल्ड कप में खेलना आसान नहीं होगा. उन्होंने कहा, “यह रास्ता आसान नहीं है. हर साल 15 वनडे मैच खेलने होंगे. मेरे पास कोई सलाह नहीं है, क्योंकि वे दोनों मुझसे ज्यादा खेल को समझते हैं. लेकिन हमें यह मानना होगा कि एक दिन खेल उनसे दूर चला जाएगा, जैसे हर खिलाड़ी के साथ होता है.”
गांगुली का मानना है कि अगले ढाई साल में कम से कम 27 वनडे मैच खेले जाएंगे, और नए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (एफटीपी) में यह संख्या बढ़ भी सकती है. इन सभी मैचों में खेलना और फॉर्म बरकरार रखना दोनों के लिए मुश्किल होगा.
वनडे और आईपीएल का सहारा
रोहित और कोहली के पास वनडे के अलावा आईपीएल भी है, जो उनकी फिटनेस और फॉर्म को बनाए रखने में मदद कर सकता है. आईपीएल में हर साल 14 मैच खेलने से दोनों खिलाड़ी लगातार क्रिकेट के माहौल में रहेंगे. हालांकि, आईपीएल का टी-20 फॉर्मेट वनडे से अलग है, लेकिन यह उनकी बल्लेबाजी को निखारने में मदद करेगा.
रोहित और कोहली ने साथ मिलकर दो चैंपियंस ट्रॉफी और एक टी-20 वर्ल्ड कप जीता है. अगर वे 2027 वनडे वर्ल्ड कप जीतकर संन्यास लेते हैं, तो यह उनकी शानदार करियर का सबसे शानदार अंत होगा.
और पढ़ें
- कनाडा ने टी-20 वर्ल्ड के लिए पहली बार किया क्वालीफाई, अगले साल भारत में होने वाले टूर्नामेंट में लेगी हिस्सा
- मैल्मक मार्शल और कर्टली एम्ब्रोस जैसे महान गेंदबाज भी नहीं कर सके जो कारनामा, उसे जसप्रीत बुमराह ने कर दिखाया
- ENG vs IND: 'सुजा दिया है इसने....', ऑउट होने से पहले ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा की मजेदार बातचीत का वीडियो हुआ वायरल