क्या सच में रकुल प्रीत सिंह खूबसूरत दिखने के लिए करा चुकीं प्लास्टिक सर्जरी? डॉक्टर के दावे पर फूटा एक्ट्रेस का गुस्सा

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हमेशा से अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वह जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं और फैंस को भी मोटिवेट करती रहती हैं. हाल ही में उनकी फिल्मों जैसे 'दे दे प्यार दे 2' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वह फिटनेस के साथ-साथ नैचुरल ब्यूटी पर भी विश्वास करती हैं.

x
Antima Pal

मुंबई: बॉलीवुड की फिट और ग्लैमरस एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह इन दिनों सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार फिल्मों की वजह से नहीं. एक डॉक्टर ने सोशल मीडिया पर उनका पुराना और नया फोटो शेयर कर दावा किया कि रकुल ने प्लास्टिक सर्जरी, फिलर्स और बोटॉक्स करवाया है. 

हाल ही में एक डॉक्टर ने वीडियो में कहा कि एक्ट्रेस की चिन और जॉलाइन शार्प करने के लिए फिलर्स यूज किए गए और नाक की सर्जरी (राइनोप्लास्टी) भी हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि रकुल अपने वर्कआउट और डाइट के वीडियो शेयर करती हैं, लेकिन कॉस्मेटिक प्रोसीजर का जिक्र नहीं करतीं. इस पर रकुल चुप नहीं बैठीं.

रकुल प्रीत सिंह खूबसूरत दिखने के लिए करा चुकीं प्लास्टिक सर्जरी?

उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर तुरंत जवाब दिया और डॉक्टर को 'फ्रॉड' करार दे डाला. रकुल ने लिखा- 'FRAUD ALERT: इतना डरावना है कि ऐसे लोग खुद को डॉक्टर कहते हैं और बिना किसी फैक्ट चेक के बयान देते हैं, लोगों को गुमराह करते हैं.' उन्होंने आगे कहा- 'क्या आपने कभी वेट लॉस के बारे में सुना है जो हार्ड वर्क से होता है?' एक्ट्रेस ने साफ किया कि अगर कोई कॉस्मेटिक प्रोसीजर करवाना चाहे तो इसमें कोई समस्या नहीं, लेकिन बिना सबूत के ऐसे दावे करना गलत है.

रकुल प्रीत सिंह हमेशा से अपनी फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. वह जिम में घंटों पसीना बहाती हैं, हेल्दी डाइट फॉलो करती हैं और फैंस को भी मोटिवेट करती रहती हैं. हाल ही में उनकी फिल्मों जैसे 'दे दे प्यार दे 2' को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. वह फिटनेस के साथ-साथ नैचुरल ब्यूटी पर भी विश्वास करती हैं.

इस विवाद से साफ है कि रकुल अपनी इमेज को लेकर कितनी सजग हैं और झूठे आरोपों के खिलाफ खुलकर बोलती हैं. ऐसे डॉक्टर्स जो सेलिब्रिटीज की फोटोज पर बिना परमिशन या फैक्ट्स के कमेंट करते हैं, अक्सर विवादों में घिर जाते हैं. कई बार ये वीडियो वायरल तो हो जाते हैं, लेकिन सच सामने आने पर बैकफायर भी करते हैं. रकुल का यह जवाब फैंस को खूब पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर लोग एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं.