menu-icon
India Daily

IND vs ENG: 'हनीमून पीरियड हमेशा के लिए नहीं', शुभमन गिल को सौरव गांगुली ने क्यों चेताया

टीम इंडिया के नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल ने कप्तानी की शुरुआत में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने आगाह किया है कि असली परीक्षा अभी बाकी है. गांगुली का मानना है कि जब दबाव बढ़ेगा, तभी गिल की असली कप्तानी की परख होगी.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Sourav Ganguly
Courtesy: web

शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज़ में बेहतरीन फॉर्म दिखाई है. उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट में 585 रन बनाए हैं, जिसमें एक दोहरा शतक और एक और शतक शामिल है. लेकिन कोलकाता में अपने 53वें जन्मदिन पर मीडिया से बातचीत करते हुए सौरव गांगुली ने साफ कहा कि यह गिल का "हनीमून पीरियड" है. गांगुली ने कहा, "जब सबकुछ अच्छा चल रहा होता है, तो कप्तानी आसान लगती है. असली चुनौती तब आती है जब टीम पर दबाव होता है."

गौरतलब है कि 25 वर्षीय शुभमन गिल अब राहुल द्रविड़ के इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट रन (602, वर्ष 2002) के रिकॉर्ड से सिर्फ 18 रन दूर हैं. इसके अलावा वह ऑस्ट्रेलिया के महान डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड (810 रन, 1936–37 एशेज) को भी चुनौती दे सकते हैं. गिल को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बाकी तीन टेस्ट मैचों में सिर्फ 225 रन और बनाने होंगे. यह आंकड़े निश्चित रूप से प्रेरणादायक हैं, लेकिन गांगुली के अनुसार, कप्तानी में सिर्फ रन बनाना ही काफी नहीं है.

लॉर्ड्स टेस्ट पर सबकी निगाहें

गांगुली ने कहा कि लॉर्ड्स टेस्ट से टीम को नए सिरे से शुरुआत करनी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि अगर पिच सूखी होती है तो कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए, और अगर पिच हरी हो तो तेज गेंदबाज़ों को प्राथमिकता दी जाए. टीम में रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर. अश्विन जैसे सीनियर खिलाड़ी नहीं हैं, लेकिन यशस्वी जायसवाल और आकाश दीप जैसे युवा खिलाड़ी अब तक कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. गांगुली ने कहा, “भारतीय क्रिकेट में हमेशा कोई न कोई आगे आता है. गावस्कर, कपिल से लेकर तेंदुलकर, द्रविड़, फिर कोहली और अब गिल.”