menu-icon
India Daily

मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के सौरव गांगुली, अजीत अगरकर को जमकर लगाई फटकार

मोहम्मद शमी रणजी ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित हो चुके हैं लेकिन इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में नहीं चुना जा रहा है. ऐसे में सौरव गांगुली ने सेलेक्टर्स को फटकार लगाई है.

mishra
मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर करने पर भड़के सौरव गांगुली, अजीत अगरकर को जमकर लगाई फटकार
Courtesy: @MdShami11 (X)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को टीम इंडिया से बाहर रखने पर कड़ी नाराजगी जताई है. गांगुली का मानना है कि शमी पूरी तरह फिट हैं और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं. 

गांगुली ने चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि शमी को सभी प्रारूपों में वापस लाना चाहिए. यह बयान तब आया जब शमी को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए टीम में जगह नहीं मिली.

शमी की फिटनेस और फॉर्म पर गांगुली का जोर

सौरव गांगुली ने सोमवार को एक कार्यक्रम में कहा कि शमी रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं. उन्होंने तीन मैचों में 91 ओवर फेंके और 15 विकेट लिए. बंगाल ने उनके दम पर लगातार दो मैच जीते. गांगुली ने कहा, "शमी फिट हैं और पुरानी वाली स्किल दिखा रहे हैं. मैं नहीं समझता कि उन्हें टेस्ट, वनडे या टी20 से बाहर रखने की कोई वजह है."

शमी ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद एंकल की सर्जरी कराई थी. उस टूर्नामेंट में वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. अब वे चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से टीम से बाहर हैं. गांगुली का कहना है कि चयनकर्ता शमी से बात कर रहे होंगे लेकिन उनकी नजर में शमी अभी भी भारत के लिए खेल सकते हैं.

चयन समिति पर सवाल

अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने शमी को नजरअंदाज कर दिया है. टीम में अब प्रसिद्ध कृष्णा और आकाश दीप जैसे युवा गेंदबाज जगह बना चुके हैं. अगले छह महीनों में कोई टेस्ट सीरीज नहीं है इसलिए शमी का आखिरी टेस्ट 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हो सकता है. 

ध्रुव जुरेल को प्लेइंग XI में चाहते हैं गांगुली

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज की बात करते हुए गांगुली ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल की तारीफ की. जुरेल ने साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ अनौपचारिक टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़े. गांगुली ने कहा, "जुरेल फॉर्म में हैं. ऋषभ पंत की वापसी हो रही है लेकिन जुरेल को बल्लेबाजी के दम पर जगह मिलनी चाहिए."