menu-icon
India Daily

संजू सैमसन कितनी संपत्ति के हैं मालिक, जन्मदिन के मौके पर जानें स्टार खिलाड़ी की कितनी है कमाई?

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. वे 31 साल के हो गए हैं और ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर उनकी नेटवर्थ कितनी है.

Sanju Samson
Courtesy: @CricCrazyJohns (X)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के चमकते सितारे संजू सैमसन आज 11 नवंबर को अपना 30वां जन्मदिन मना रहे हैं. केरल के इस होनहार विकेटकीपर-बल्लेबाज को उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी और शानदार विकेटकीपिंग के लिए जाना जाता है. हालांकि, टीम इंडिया में उन्हें स्थायी जगह बनाने में मुश्किलें आईं. 

कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ प्रतिस्पर्धा के कारण मौके सीमित रहे. फिर भी, जब भी अवसर मिला संजू ने अपनी क्षमता दिखाई. कभी असफलता मिली तो टीम संतुलन की वजह से लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के रूप में वे चर्चा में रहते हैं. 

आईपीएल से मिली बड़ी कमाई

संजू की आय का मुख्य स्रोत इंडियन प्रीमियर लीग है. साल 2012 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें मात्र 18 लाख रुपये में चुना लेकिन वे एक भी मैच नहीं खेल पाए. अगले साल राजस्थान रॉयल्स ने 10 लाख में खरीदा. जल्द ही उनकी कीमत बढ़ी और 2014 में करीब 5 करोड़ रुपये मिले. 2021 तक चार सीजन के लिए 8 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट रहा.

बड़ा बदलाव 2022 में आया, जब 2024 तक 14 करोड़ रुपये का सौदा हुआ. मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने उन्हें 18 करोड़ में रिटेन किया. कुल मिलाकर, 2012 से अब तक आईपीएल से संजू ने लगभग 95 करोड़ रुपये कमाए हैं. 

बीसीसीआई और मैच फीस से अतिरिक्त आय

आईपीएल के अलावा संजू बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल हैं. इससे उन्हें सालाना 1 करोड़ रुपये मिलते हैं. घरेलू और अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए अलग से मैच फीस जुड़ती है. टेस्ट, वनडे या टी20 में खेलने पर अच्छी रकम आती है. इसके साथ ही संजू कई ब्रांडों के विज्ञापनों से जुड़े हैं. बड़े ऐड से उनकी कमाई काफी बढ़ जाती है. 

स्मार्ट निवेश और रियल एस्टेट

संजू सिर्फ क्रिकेटर नहीं समझदार निवेशक भी हैं. अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा वे संपत्ति में लगाते हैं. केरल के तिरुवनंतपुरम में उनका शानदार बंगला है, जिसकी कीमत करीब 6 करोड़ रुपये है. मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में भी उनके पास प्रॉपर्टी हैं. 

लग्जरी कारों का शौक

संजू को महंगी कारें पसंद हैं. उनके गैरेज में रेंज रोवर स्पोर्ट है, जो 1.64 से 1.84 करोड़ रुपये की है. बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की कीमत लगभग 52 लाख रुपये है. ऑडी A6 भी उनकी पसंद है, जिसकी कीमत करीब 65 लाख रुपये बताई जाती है.

कुल नेटवर्थ कितनी?

सभी कमाई, निवेश और संपत्तियों को जोड़ें तो संजू सैमसन की कुल नेटवर्थ लगभग 85 करोड़ रुपये है. यह आंकड़ा उनकी मेहनत, स्मार्ट फैसलों और क्रिकेट करियर का परिणाम है.