menu-icon
India Daily

SL vs BAN: नजमुल हुसैन शांतों ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, खास कारनामा करने वाले बने पहले कप्तान

SL vs BAN: श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने इतिहास रच दिया है. वे बांग्लादेश के लिए एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले पहले कप्तान बन गए हैं.

Najmul Hossain Shanto
Courtesy: Social Media

SL vs BAN: गले इंटरनेशनल स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने इतिहास रच दिया. शांतो इस मुकाबले में अपनी टीम के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे. ऐसे में उन्होंने शतक लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया.

शांतो की इस पारी ने न केवल श्रीलंका को परेशान किया, बल्कि उन्हें विश्व क्रिकेट में एक खास रिकॉर्ड का मालिक भी बना दिया. शांतो बांग्लादेश के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक बनाया.

लगातार दो शतकों के साथ रचा इतिहास

नजमुल हुसैन शांतो इस समय शानदार फॉर्म में हैं. श्रीलंका दौरे पर उन्होंने पहली पारी में 148 और दूसरी पारी में नाबाद 125 रन बनाए. यह दूसरा मौका है, जब शांतो ने एक ही टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़ा. इससे पहले उन्होंने 2023 में अफगानिस्तान के खिलाफ मीरपुर में यह कारनामा किया था. इस उपलब्धि के साथ वे बांग्लादेश के पहले कप्तान बन गए, जिन्होंने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक बनाया. साथ ही, वे विदेशी धरती पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज भी हैं.

बांग्लादेश के चुनिंदा बल्लेबाजों की सूची में शामिल

  • मोमिनुल हक- 176 और 105 बनाम श्रीलंका 2018
  • नजमुल हुसैन शांतो- 146 और 124 बनाम अफगानिस्तान, मीरपुर, 2023
  • नजमुल हुसैन शांतो- 148 और 125* बनाम श्रीलंका, गले, 2025

श्रीलंका के स्कोर को दी कड़ी चुनौती

श्रीलंका ने पहली पारी में 485 रन बनाए थे, लेकिन बांग्लादेश की शुरुआत अच्छी नहीं रही. अनामुल हक और मोमिनुल हक जल्दी आउट हो गए. इसके बाद शांतो और शदमान इस्लाम ने तीसरे विकेट के लिए 68 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. शदमान 76 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन शांतो ने 199 गेंदों में नाबाद 125 रन बनाए. बांग्लादेश ने दूसरी पारी घोषित कर श्रीलंका के सामने 296 रनों का लक्ष्य रखा.