menu-icon
India Daily

पहले 'बर्ड ड्रॉपिंग्स', अब चिड़िया का घोंसला! इंडिया ओपन के कोर्टर पर भारत की छी-छी, रोकना पड़ गया सेमीफाइनल मैच

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर एरिना में चल रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में इन दिनों अजीबोगरीब घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है.

Ashutosh Rai
Edited By: Ashutosh Rai
पहले 'बर्ड ड्रॉपिंग्स', अब चिड़िया का घोंसला! इंडिया ओपन के कोर्टर पर भारत की छी-छी, रोकना पड़ गया सेमीफाइनल मैच
Courtesy: X

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर एरिना में चल रहे इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में इन दिनों अजीबोगरीब घटनाओं का सिलसिला थम नहीं रहा है. शनिवार को एक बार फिर आयोजकों को तब शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब एक बड़े सेमीफाइनल मैच के दौरान खेल को बीच में ही रोकना पड़ा.

वजह कोई तकनीकी खराबी नहीं, बल्कि स्टेडियम की छत से गिरा कचरा था. यह पहले बार नहीं हो रहा है. इससे पहले एचएस प्रणय का मैच पक्षी की बीट के कारण रुका था. फैंस और भारतीय लोगों ने इसे बेहद शर्मनाक माना है.

मैच के बीच चिड़िया का दखल

चीन और दक्षिण कोरिया की टॉप जोड़ियों के बीच महिला डबल्स का सेमीफाइनल मुकाबला चल रहा था. खेल अपनी पूरी रफ्तार में था कि अचानक स्टेडियम की छत से कुछ कूड़ा सीधे कोर्ट पर आ गिरा. अंपायर ने तुरंत मैच रोका और सफाई कर्मचारियों को बुलाना पड़ा.

एचएस प्रणय का मैच दो बार रुका

शुरुआत में सबको लगा कि यह फिर से वही बर्ड ड्रॉपिंग्स (पक्षी की बीट) है, जिसकी वजह से पिछले दिनों एचएस प्रणय का मैच दो बार रुका था. हालांकि, अधिकारियों ने बाद में सफाई दी कि इस बार मामला थोड़ा अलग था. इस बार बीट नहीं, बल्कि चिड़िया के घोंसले का सामान कोर्ट पर गिरा था. कर्मचारियों ने टिश्यू पेपर से कोर्ट को साफ किया, तब जाकर खेल दोबारा शुरू हो सका.

खिलाड़ियों का फूटा गुस्सा

डेनमार्क की स्टार खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने सोशल मीडिया पर आयोजकों की जमकर क्लास लगाई है. उन्होंने कहा कि यहां ट्रेनिंग कोर्ट गंदे हैं और ऐसी स्थितियों में खेलना बहुत मुश्किल है. मिया ने सीधा सवाल उठाया "क्या यह जगह वर्ल्ड चैंपियनशिप जैसे बड़े इवेंट के लिए तैयार है? यहां के हालात बिल्कुल गैर-पेशेवर हैं." खिलाड़ियों का कहना है कि एक इंटरनेशनल लेवल के टूर्नामेंट (Super 750) में ऐसी अव्यवस्था की वजह से उनका फोकस बिगड़ रहा है.

BWF का जवाब

इतनी आलोचना के बावजूद बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) ने वेन्यू का बचाव किया है. उनका कहना है कि अगस्त में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप तक स्टेडियम को पूरी तरह अपग्रेड कर दिया जाएगा और तब तक ऐसी दिक्कतें दूर कर ली जाएंगी.