कौन है Firoza Hossain, जिन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे Moeen ali


India Daily Live
2024/09/08 13:55:23 IST

संन्यास

    इंग्लैंड क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोईन अली ने 8 सितंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटारमेंट ले लिया है.

Credit: Twitter

मोईन अली

    मोईन अली ने अपने करियर में करीब 10 साल तक इंग्लैंड के लिए तीनों फॉर्मेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

Credit: Twitter

पर्सन लाइफ

    क्रिकेट करियर से इतर उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें तो अली की कहानी दिलचस्प है.

Credit: Twitter

किसे दिल दिया

    मोईन अली को बांग्लादेश में अपना प्यार मिला. वो एक बांग्लादेशी गर्ल को देखते ही अपना दिल दे बैठे थे.

Credit: Twitter

फिरोजा हुसैन

    उनके सपनों की रानी फिरोजा हुसैन हैं, जिनके प्यार में यह खिलाड़ी डूबा और फिर उन्हें हमसफर बना लिया.

Credit: Twitter

कौन हैं फिरोजा हुसैन?

    बांग्लादेश में जन्मीं फिरोजा हुसैन पेशे से फैशन डिजाइनर हैं और उन्होंने लीसेस्टर के डी. मोंटफोर्ट विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है.

Credit: Twitter

2017 में निकाह

    मोईन अली ने फिरोजा से 22 अप्रैल 2017 को एक निजी फंक्शन में निकाह किया था. उनके यहां 2 बच्चे हैं.

Credit: Twitter

2 बच्चे हैं

    मोईन अली और फिरोज के यहां एक बेटा और एक बेटी है. बेटे का नाम अबू बक्र है और बेटी का नाम हादिया रखा गया है.

Credit: Twitter

इंग्लैंड में रहता है कपल

    शादी के बाद वो यह कपल इंग्लैंड में रहता है. फिरोज आईपीएल के समय अपने पति को सपोर्ट करने आती है.

Credit: Twitter

कैसा रहा क्रिकेटर करियर?

    मोईन अली इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर्स में शामिल हैं. उन्होंने साल 2014 में तीनों फॉर्मेट में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया.

Credit: Twitter

10 साल तक खेले

    10 साल के क्रिकेटर करियर में मोईन अली ने 138 वनडे और 92 टी20 और 68 टेस्ट में हिस्सा लिया.

Credit: Twitter

कैसा रहा करियर?

    तीनों फॉर्मेट में वो 8 शतक और 28 फिफ्टी के दम पर 6678 रन बनाए और 366 विकेट भी झटके हैं.

Credit: Twitter
More Stories