शुभमन गिल फिट होने के बाद भी गुवाहाटी टेस्ट से होंगे बाहर, श्रेयस अय्यर बने राह का रोड़ा!

शुभमन गिल गुवाहाटी में होने वाले साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं. इसका एक बड़ा कारण श्रेयस अय्यर की इंजरी भी है.

@mufaddal_vohra (X)
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच 22 नवंबर से गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में शुरू होने वाला है. कोलकाता टेस्ट में गर्दन में अकड़न की वजह से चोटिल हुए शुभमन गिल अब काफी हद तक ठीक हो चुके हैं. 

हालांकि, फिर भी उनकी इस मैच में खेलने की संभावना बहुत कम है. वजह सिर्फ फिटनेस नहीं बल्कि टीम मैनेजमेंट का लंबी प्लानिंग और श्रेयस अय्यर का कप्तानी फैक्टर भी है.

शुभमन गिल की मौजूदा स्थिति

शुभमन गिल कोलकाता टेस्ट के दूसरे दिन बल्लेबाजी करते वक्त चोटिल हो गए थे. उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ा था लेकिन रविवार को छुट्टी मिल गई. डॉक्टरों ने चार-पांच दिन पूरा आराम करने की सलाह दी थी. 

बुधवार को पूरी टीम के साथ वे गुवाहाटी भी पहुंच गए और नेट सेशन में भी हिस्सा लेना चाहते हैं. खुद गिल बहुत उत्सुक हैं कि वे फिटनेस टेस्ट पास करके खेल लें क्योंकि सीरीज 0-1 से पिछड़ रही है और वे सीरीज बचाना चाहते हैं.

शुभमन गिल पूरी तरह से नहीं फिट

टीम के अंदरूनी सूत्रों का कहना है कि गिल अभी 100 प्रतिशत फिट नहीं हैं. दर्द तो कम हो गया है लेकिन पूरी तरह जोखिम लेना ठीक नहीं माना जा रहा.

श्रेयस अय्यर ने बढ़ाई मुश्किल

सबसे बड़ा रोड़ा बन रहा है श्रेयस अय्यर का चोटिल होना. पिछले महीने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर श्रेयस को भी चोट लगी थी और वे अभी वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह फिट नहीं हैं. अय्यर वनडे टीम के उपकप्तान हैं और वे ही बाहर हैं.

ऐसे में अगर गिल अधूरी फिटनेस के साथ दूसरा टेस्ट मैच खेलते हैं, तो उनके चोटिल होने की संभावना और भी अधिक बढ़ सकती है. इस तरह से गिल को दूसरे मुकाबले में आराम दिया जा सकता है ताकि वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह से फिट हो सकें.

BCCI को ढूंढ़ना होगा तीसरा विकल्प

अगर गिल वनडे सीरीज से बाहर होते हैं तो उप-कप्तान के तौर पर श्रेयस अय्यर भी फिट नहीं हैं. ऐसे में टीम को तीसरा कप्तान ढूंढना पड़ेगा जैसे केएल राहुल या अक्षर पटेल. टीम मैनेजमेंट ऐसा कोई जोखिम नहीं लेना चाहती. इसलिए गिल को टेस्ट से आराम देकर वनडे सीरीज के लिए तैयार रखने का प्लान ज्यादा मजबूत दिख रहा है.