menu-icon
India Daily

श्रेयस अय्यर का वर्ल्ड कप खेलने का सपना रह जाएगा अधूरा! चोट को लेकर बड़ी अपडेट आई सामने

श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कैच लेते समय चोटिल हो गए थे. ऐसे में अब उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना टूट सकता है और वे कुछ महीनों के लिए टीम से बाहर हो सकते हैं.

Shreyas Iyer
Courtesy: @SunRisers (X)

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के महत्वपूर्ण बल्लेबाज श्रेयस अय्यर इन दिनों गंभीर चोट से जूझ रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने उनके करियर को बड़ा झटका दिया है. अब खबरें आ रही हैं कि वे कम से कम दो महीने मैदान से दूर रहेंगे. 

इससे उनके टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का सपना मुश्किल में पड़ गया है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए वनडे मैच में श्रेयस अय्यर फील्डिंग कर रहे थे. एलेक्स कैरी का एक ऊंचा कैच पकड़ने की कोशिश में वे गिर पड़े और पेट पर चोट लग गई. 

मैदान से बाहर चले गए थे श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को चोट लगने के बाद दर्द इतना तेज था कि टीम के फिजियो ने उन्हें तुरंत मैदान से बाहर ले जाया. ड्रेसिंग रूम में हालत और बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें सिडनी के अस्पताल ले गए. डॉक्टरों की जांच में पता चला कि तिल्ली में चोट से अंदरूनी खून बह रहा था. 

ऐसे में उन्हें आईसीयू में रखा गया. अच्छी बात यह है कि अब उनकी हालत स्थिर हो गई है और इस हफ्ते की शुरुआत में आईसीयू से बाहर निकाल दिया गया. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकी ने साफ किया कि कोई सर्जरी नहीं हुई बल्कि खून रोकने के लिए एक मेडिकल प्रक्रिया की गई.

दो महीने तक क्रिकेट से दूर

रेवस्पोर्ट्ज की एक रिपोर्ट के मुताबिक श्रेयस को पूरी तरह ठीक होने में दो महीने लगेंगे. इससे साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से वे बाहर हो जाएंगे. जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए भी उनका लौटना मुश्किल लग रहा है क्योंकि प्रैक्टिस का समय नहीं मिलेगा.

भारत का आखिरी इंटरनेशनल मैच जनवरी में न्यूजीलैंड से होगा. टीम प्रबंधन फरवरी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए अंतिम 15 खिलाड़ियों को यहीं आजमाना चाहेगा. अगर श्रेयस यह सीरीज मिस करते हैं, तो वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाना लगभग नामुमकिन हो जाएगा.

कब और कहां होगी श्रेयस की वापसी?

अगर सबकुछ प्लान के मुताबिक रहा, तो श्रेयस की अगली क्रिकेट वापसी आईपीएल में होगी. उसके बाद जुलाई में इंग्लैंड के सीमित ओवरों दौरे पर वे टीम में लौट सकते हैं. लेकिन वर्ल्ड कप का सपना फिलहाल अधूरा रह सकता है क्योंकि फिटनेस और फॉर्म दोनों की जरूरत होगी.