IND vs NZ: विशाखापत्तनम में शिवम दुबे के बल्ले से आया सैलाब, एक ओवर में 29 रन जड़कर रचा इतिहास
शिवम दुबे टी20 फॉर्मेट में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. शिवम दुबे ने 23 गेंदों पर 65 रनों की तूफानी पारी खेली.
विशाखापत्तनम: भारत और न्यूजीलैंड के बीच जारी चौथे टी20 मुकाबले में ऑलराउंडर शिवम दुबे ने आक्रमक बल्लेबाजी की. इस दौरान शिवम दुबे ने सिर्फ 15 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया. दुबे से पहले भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 14 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. दुबे ने सिक्स लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया.
युवराज ने लगाया था सबसे तेज अर्धशतक
इस फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम दर्ज है. साल 2007 में खेले गए पहले टी20 विश्व कप में युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों पर फिफ्टी लगाई थी. इस पारी के दौरान युवराज सिंह ने एक ओवर में 6 छक्के भी लगाए थे. इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या का नाम दर्ज है. हार्दिक पांड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मात्र 16 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था.
भारत ने जीता टॉस
भारत और न्यूजीलैंड के बीच विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. चौथे टी20 मुकाबले में दर्शकों को रोमांचक क्रिकेट देखने को मिला.
हालांकि, न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने भारतीय कप्तान के फैसले को गलत साबित कर दिया. टिम साइफर्ट और डेवोन कॉनवे ने पहले विकेट लिए 100 की साझेदारी कर डाली. न्यूजीलैंड को 9वें ओवर में पहला झटका लगा. कॉनवे ने 44 और साइफर्ट ने 62 रन की तूफानी पारी खेली. आखिर में डेरिल मिचेल ने 200 के स्ट्राइक रेट से 18 गेंदों पर 39 रन की नाबाद पारी खेली. न्यूजीलैंड ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 215 रन बनाए.
भारत की खराब शुरूआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की शुरूआत बेहद खराब रही. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा पहली गेंद पर शून्य पर आउट हुए. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए, लेकिन वह भी जल्दी ही चलते बने. संजू सैमसन और रिंकू सिंह ने पारी को संभालने का असफल प्रयास किया.
हार्दिक पांड्या भी 5 गेंद खेलकर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए. शिवम दुबे ने भारत को जीताने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने के चलते उनका प्रयास सफल नहीं हो पाया. हालांकि, जब तक वह क्रीज पर मौजूद थे, भारत की जीत की उम्मीद नजर आ रही थी.
और पढ़ें
- IND vs NZ: हार्दिक के सामने रन चुराने की सेंटनर ने की गुस्ताखी, वी़डियो में देखें 'बुलेट थ्रो' से कैसे निकाली सैंटनर की सारी चालाकी
- ICC T20 Ranking: टी20 वर्ल्ड कप से पहले सूर्यकुमार की दहाड़, इतिहास रचने के करीब अभिषेक; टॉप-10 में कितने भारतीय
- 'हम रिप्लेस करने को तैयार...', पाकिस्तान के टी20 वर्ल्ड कप के बॉयकॉट की धमकी का आयरलैंड की टीम ने उड़ाया मजाक