IND Vs NZ

फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 40 रनों का स्कोर हुआ डिफेंड, पाकिस्तान में इस टीम ने तोड़ डाला 232 साल पुराना रिकॉर्ड

पाकिस्तान की एक टीम ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कमाल कर दिखाया है. शान मसूद की कप्तानी वाली टीम ने 40 रनों का स्कोर डिफेंड कर 232 साल पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है.

X
Praveen Kumar Mishra

नई दिल्ली: फर्स्ट क्लास क्रिकेट के इतिहास में पाकिस्तान में एक ऐसा कारनामा देखने को मिला, जिसने पूरी क्रिकेट दुनिया को चौंका दिया. प्रेसिडेंट्स ट्रॉफी में पाकिस्तान टीवी (PTV) की टीम ने बेहद छोटे लक्ष्य का सफलतापूर्वक बचाव करते हुए 232 साल पुराना रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

पाकिस्तान टीवी की टीम ने सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइंस लिमिटेड (SNGPL) के खिलाफ सिर्फ 40 रनों के लक्ष्य को डिफेंड कर इतिहास रच दिया. यह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अब तक का सबसे छोटा स्कोर है, जिसे सफलतापूर्वक बचाया गया. रोमांचक मुकाबले में PTV ने यह मैच मात्र दो रनों से जीत लिया. इसी के साथ नया इतिहास लिखा गया.

232 साल पुराना रिकॉर्ड टूटा

इससे पहले सबसे कम स्कोर बचाने का रिकॉर्ड साल 1794 का था, जब इंग्लैंड में ओल्डफील्ड टीम ने एमसीसी के खिलाफ 41 रनों का बचाव किया था. अब पाकिस्तान टीवी ने 40 रनों का बचाव कर उस ऐतिहासिक रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.

अली उस्मान बने जीत के हीरो

इस ऐतिहासिक जीत में बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज अली उस्मान की भूमिका सबसे अहम रही. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 9 रन देकर 6 विकेट झटके. उनकी घातक गेंदों के सामने SNGPL की पूरी टीम केवल 37 रनों पर सिमट गई.

मैच का पूरा हाल

मैच की शुरुआत सामान्य रही. पहली पारी में PTV की टीम 166 रन पर ऑलआउट हो गई. इसके जवाब में SNGPL ने 238 रन बनाए और 72 रनों की बढ़त हासिल कर ली. दूसरी पारी में कराची की पिच खराब होने लगी, जिसके कारण PTV सिर्फ 111 रन ही बना सकी. ऐसे में लग रहा था कि SNGPL आसानी से मैच जीत लेगी, लेकिन अंतिम पारी में PTV ने असाधारण प्रदर्शन कर सबको चौंका दिया.

पॉइंट्स टेबल पर असर

इस जीत के साथ पाकिस्तान टीवी की टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं SNGPL की टीम तीसरे नंबर पर खिसक गई. PTV ने अब चार में से तीन मुकाबले जीत लिए हैं, जबकि SNGPL ने चार मैचों में दो जीत और दो हार का सामना किया है. टूर्नामेंट की शीर्ष दो टीमें सीधे 12 फरवरी को होने वाले फाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.