Republic Day 2026

T20 वर्ल्ड कप के लिए क्या भारत आएगी बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड की टीम? ICC के निमंत्रण पर आ गया जवाब

बांग्लादेश के हटने के बाद स्कॉटलैंड को टी20 वर्ल्ड कप 2026 में खेलने का मौका मिला है और टीम ने भारत आने की तुरंत तैयारी शुरू कर दी है.

@TheKhelIndia x account
Km Jaya

नई दिल्ली: आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बांग्लादेश के हटने के बाद स्कॉटलैंड को बड़ा मौका मिला है और टीम ने तुरंत भारत आने की यात्रा योजनाओं की पुष्टि कर दी है. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने साफ किया है कि उनकी पुरुष टीम जल्द ही भारत पहुंचेगी और टूर्नामेंट से पहले स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल होने की तैयारी करेगी. यह टूर्नामेंट 7 फरवरी से शुरू होने वाला है और स्कॉटलैंड की तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है.

यह फैसला तब सामने आया जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद यानी ICC ने औपचारिक रूप से स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह खेलने का न्योता दिया. बांग्लादेश ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया था और आईसीसी की ओर से दिए गए आश्वासनों के बावजूद अपने रुख पर कायम रहा. 

क्रिकेट स्कॉटलैंड ने क्या कहा?

इसके बाद आईसीसी ने स्कॉटलैंड को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया. क्रिकेट स्कॉटलैंड ने एक विशेष पत्र के जरिए आईसीसी का धन्यवाद किया और इस अनोखे हालात में मिले मौके को स्वीकार किया.

ट्रूडी लिंडब्लेड ने क्या कहा?

क्रिकेट स्कॉटलैंड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ट्रूडी लिंडब्लेड ने बयान में कहा कि उन्हें आईसीसी से पुरुष टीम के टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का आमंत्रण मिला और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है.  उन्होंने कहा कि यह स्कॉटलैंड के खिलाड़ियों के लिए वैश्विक मंच पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर है. साथ ही उन्होंने यह भी माना कि यह मौका चुनौतीपूर्ण और असाधारण परिस्थितियों में मिला है.

लिंडब्लेड ने बताया कि स्कॉटलैंड की टीम पिछले कुछ हफ्तों से आगामी दौरों को ध्यान में रखकर अभ्यास कर रही थी और अब वे भारत पहुंचकर परिस्थितियों के अनुसार तैयारी करेंगे. टीम का लक्ष्य टूर्नामेंट में प्रतिस्पर्धी प्रदर्शन करना और दर्शकों के लिए रोमांचक क्रिकेट पेश करना है.

कब लिया गया था यह फैसला?

स्कॉटलैंड को बांग्लादेश की जगह शामिल करने का फैसला शुक्रवार को दुबई में आईसीसी की अहम बैठक के बाद लिया गया, जिसकी अध्यक्षता जय शाह ने की. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने आखिरी समय में विवाद निवारण समिति से अपील करने की कोशिश की, लेकिन समिति ने खुद को अपील मंच मानने से इनकार कर दिया. इसके बाद आईसीसी ने अंतिम फैसला लेते हुए स्कॉटलैंड को शामिल किया.

कब खेलेगी अपना पहला मैच?

स्कॉटलैंड को ग्रुप सी में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, इटली और नेपाल के साथ रखा गया है. टीम अपना पहला मैच 7 फरवरी को कोलकाता में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 9 फरवरी को इटली, 14 फरवरी को इंग्लैंड और 17 फरवरी को मुंबई में नेपाल से मुकाबला होगा.