menu-icon
India Daily

एमएस धोनी के साथ चेन्नई में खेलते हुए दिखाई देंगे संजू सैमसन! चेन्नई ने बर्थडे विश कर दिया हिंट

संजू सैमसन के चेन्नई के साथ जल्द ही जुड़ने की खबरें सामने आ रही हैं. ऐसे में सीएसके ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है और इससे बड़ा हिंट मिल रहा है.

mishra
एमएस धोनी के साथ चेन्नई में खेलते हुए दिखाई देंगे संजू सैमसन! चेन्नई ने बर्थडे विश कर दिया हिंट
Courtesy: @mufaddal_vohra (X)

नई दिल्ली: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन आज अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस खास मौके पर चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. लेकिन यह बधाई सिर्फ शुभकामनाएं नहीं लग रही बल्कि इसमें एक बड़ा संकेत छिपा हुआ है. 

अफवाहें हैं कि संजू जल्द ही चेन्नई की पीली जर्सी में नजर आ सकते हैं और खुद एमएस धोनी के साथ मैदान पर उतर सकते हैं. हालांकि, इसको लेकर अब तक कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

सीएसके की बधाई ने बढ़ाई चर्चा

सीएसके ने अपने सोशल मीडिया पर संजू को बधाई देते हुए लिखा, "और ताकत मिले संजू! सुपर बर्थडे!". यह मैसेज उस समय आया जब आईपीएल 2026 के लिए ट्रेड की खबरें जोरों पर हैं. 

ऐसा माना जा रहा है कि सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच बड़ा सौदा हो सकता है. इसमें संजू सीएसके में आएंगे और बदले में रवींद्र जडेजा राजस्थान जा सकते हैं. साथ ही सैम करन भी सीएसके से राजस्थान का हिस्सा बन सकते हैं.

संजू को लेकर नहीं हुई कोई पुष्टि

हालांकि, अभी तक कोई टीम ने इसकी पुष्टि नहीं की है. 15 नवंबर को रिटेंशन लिस्ट आने की उम्मीद है, तब साफ हो जाएगा. लेकिन सीएसके का यह बर्थडे विश फैंस को उत्साहित कर रहा है.

धोनी के साथ खेलने का सपना?

अगर संजू सीएसके में आते हैं तो वे एमएस धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे. धोनी अभी भी टीम के मेंटॉर हैं और मैदान पर उनका प्रभाव बरकरार है. संजू जैसे युवा खिलाड़ी के लिए यह मौका सोने पर सुहागा होगा. वे धोनी से सीख सकते हैं और चेन्नई के चैंपियन माहौल में खुद को साबित कर सकते हैं.

मोहम्मद कैफ का बयान

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि सीएसके संजू को भविष्य का कप्तान बनाने की तैयारी कर रही है. उन्होंने कहा, "धोनी टीम चलाते हैं. अगर संजू आते हैं तो शायद यह धोनी का आखिरी सीजन हो. जडेजा लंबे समय से हैं, अब नया चेहरा चाहिए."

कैफ ने आगे कहा कि संजू की बल्लेबाजी चेपॉक की पिच पर सूट करेगी. वे नंबर 3 या 4 पर खेलकर मिडल ओवर्स में बड़े शॉट मार सकते हैं. ऋषभ पंत या केएल राहुल से बेहतर फिट हो सकते हैं.