नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के मध्यक्रम के मजबूत बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की चोट ने फैंस को चिंता में डाल दिया है. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर लगी गंभीर चोट के बाद उनकी वापसी पर सवाल उठ रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में सिडनी में श्रेयस अय्यर ने एलेक्स कैरी का शानदार डाइविंग कैच लिया. इसी प्रयास में वे बुरी तरह घायल हो गए. बीसीसीआई ने बताया कि उन्हें स्प्लीन में गहरी चोट लगी और अंदरूनी रक्तस्राव शुरू हो गया.
सूत्रों के मुताबिक चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी ऑक्सीजन लेवल 50 तक गिर गई. दस मिनट तक वे ठीक से खड़े भी नहीं हो पाए और चारों तरफ अंधेरा छा गया. डॉक्टरों की तुरंत मदद से वे खतरे से बाहर आए और पिछले हफ्ते अस्पताल से छुट्टी मिली.
शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी. ये मैच रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में 30 नवंबर से शुरू होंगे लेकिन श्रेयस की भागीदारी पर बड़ा संदेह है. ऐसे में अय्यर को वापसी के लिए और भी इंतजार करना पड़ सकता है.
बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा, "श्रेयस को पूरी तरह फिट होने में और समय लगेगा. बोर्ड और चयन समिति उनकी चोट के बाद जल्दबाजी नहीं करना चाहते. दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज में वे खेलते नजर नहीं आएंगे."
इस साल श्रेयस ने 11 वनडे मैचों में 10 पारियों में 496 रन बनाए. उनका औसत 49.60 रहा और स्ट्राइक रेट 89.53. पांच अर्धशतक जड़े, जिसमें सबसे अच्छा स्कोर 79 रन था.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी वे कमाल थे. पांच पारियों में 243 रन बनाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बने. कुल मिलाकर वे टूर्नामेंट में दूसरे नंबर पर रहे. दो अर्धशतक लगाए और औसत 48.60 रहा.
कुल वनडे करियर में श्रेयस ने 73 मैचों की 67 पारियों में 2917 रन ठोके. औसत 47.81 है, जिसमें पांच शतक और 23 अर्धशतक शामिल हैं. सबसे बड़ा स्कोर 128* रन. ऑस्ट्रेलिया सीरीज में दो मैचों में 72 रन बनाए, जिसमें एडिलेड में रोहित शर्मा के साथ सेंचुरी पार्टनरशिप की.