Aakash Chopra Reaction on BCCI New Guideleines: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की लगातार हार को देखते हुए कुछ सख्त नियम बनाए हैं. ऐसे में अब इसको लेकर भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर सवाल उठाए हैं. बता दें कि भारत के तमाम खिलाड़ी नियमों की अनदेखी कर रहे थे और इसी को ध्यान में रखते हुए बोर्ड ने कड़ा रूख अपनाया है और कुछ नए नियम लागू किए हैं.
इसी कड़ी में क्रिकेट बोर्ड ने नियम बनाया है कि सभी प्लेयर्स को टीम बस के साथ ही सफर करना होगा. इसके अलावा वे अपने परिवार के साथ दौरे पर नही रह सकते हैं. ऐसे में अब आकाश ने BCCI के इस तरह के नियम की आलोचना की है और उनका कहना हो कि टीम बस के साथ सबके लिए सफर करना मुश्किल हो सकता है और इसके लिए उन्होंने कुछ कारण भी बताए हैं.
चोपड़ा का मानना है कि खिलाड़ियों के लिए टीम बस के साथ ही सफर करना एक बहुत ही मुश्किल कार्य होने वाला है. पूर्व सलामी बल्लेबाज ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा कि "यह हमेशा से होता आ रहा है कि सभी को टीम बस के साथ ही सफर करना होगा. अगर कोई खिलाड़ी जल्दी जाना चाहता है, तो इसको लेकर कुछ तो गलत हुआ होगा और इसी वजह से ऐसा फैसला लिया गया है."
मशहूर कमेंटेटर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि "हाल ही में यशस्वी जायसवाल देरी से पहुंचे थे और उन्हें इसकी सजा मिली. उनका देरी से पहुंचना एक अलग बात है और मुझे नही लगता है कि सभी खिलाड़ी नियमों का उल्लंघन कर रहे होंगे. अगर कोई अलग से यात्रा करना चाहता है तो उसे कोच और टीम मैनेजमेंट से इसके लिए अनुमति लेनी होगी. मुझे लगता है कि नियमों का कुछ अधिक ही उल्लंघन हुआ है और इसी वजह से इस तरह का कठोर नियम बनाने का फैसला किया गया है."
दरअसल, अब किसी बी दौरे पर खिलाड़ी अपनी पत्नी को साथ में नही ले जा सकेंगे. इसके लिए बोर्ड ने कड़ा रूख अपनाया है और इसके अलावा अगर भारत 45 दिन या फिर उससे अधिक दिनों के दौरे पर जाती है, तो उनके साथ परिवार 14 दिनों तक ही साथ ही रह सकते हैं.