धोनी की कप्तानी में IPL 2025 में सिर्फ बेंच गरम करता रहा यह खिलाड़ी, अब द हंड्रेड में बल्ले और गेंद से ढाया कहर
Sam Curran: इंग्लैंड में द हंड्रेड लीग 2025 खेली जा रही है. इस लीग में कई स्टार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसे धोनी की कप्तानी में आईपीएल 2025 में अधिक मौका नहीं मिला लेकिन द हंड्रेड में बल्ले और गेंद के साथ कहर ढा रहा है.
Sam Curran: इंग्लैंड में इस वक्त द हंड्रेड 2025 खेली जा रही है और इसमें अब तक कई शानदार मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस लीग में अब तक 19 मुकाबले खेले जा चुके हैं और तमाम खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. इसी कड़ी में 19वें मुकाबले में सदर्न ब्रेव और ओवल इनविंसिबल्स की टीम आमने-सामने थीं. इस मुकाबले में चेन्नई के एक खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया.
दरअसल, हम यहां पर बात कर रहे हैं स्टार ऑलराउंडर सैम करन की. करन को आईपीएल 2025 में अधिक मौके नहीं मिले और वे ज्यादातर समय तक बेंच पर ही बैठे रहे. ऐसे में उन्हें जब अब द हंड्रेड लीग में खेलने का मौका मिला है, तो वे बल्ले और गेंद दोनों के साथ ही शानदार खेल दिखा रहे हैं. करन ने ओवल इनविंसिबल्स के खिलाफ भी हरफनमौला प्रदर्शन किया.
सैम करन का शानदार प्रदर्शन
करन द हंड्रेड लीग में ओवल इनविंसिबल्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने सदर्न ब्रेव के खिलाफ खेले गए मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को जीत दिलाई. सैम ने इस मुकाबले में पहले गेंद के साथ कमाल किया. उन्होंने 18 गेंदों में 21 रन खर्च करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए. उनके अलावा गेंदबाजी में राशिद खान ने भी 3 विकेट लिए, जिसकी वजह से सदर्न ब्रेव की टीम 98 गेंदों पर 133 रनों पर ऑलआउट हो गई.
134 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ओवल इनविंसिबल्स ने 89 गेंदों पर 3 विकेट के नुकसान पर इस लक्ष्य को हासिल कर लिया और 7 विकेट से मुकाबले में जीत दर्ज की. करन ने बल्ले का कमाल दिखाते हुए 32 गेंदों पर नाबाद 50 रनों की पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. तो वहीं जॉर्डन कॉक्स ने 37 बॉल पर 56 रन बनाए.
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी थे बाहर
सैम करन ने साल 2018 में भारत के खिलाफ इंग्लैंड में खेली गई टेस्ट सीरीज में प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. हालांकि, हाल ही में समाप्त हुई 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में करन को इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया था. ऐसे में उन्होंने सेलेक्टर्स को भी करारा जवाब दिया है.
और पढ़ें
- हॉकी एशिया कप 2025 से पाकिस्तान ने भारत आने से किया इनकार! अब इस टीम को होगी टूर्नामेंट में एंट्री
- एशिया कप के लिए टीम के ऐलान से पहले ही भारत के लिए बुरी खबर, स्टार विकेटकीपर चोट के चलते हुए बाहर!
- Asia Cup 2025: कब और कहां देखें सूर्या-अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस? एशिया कप के लिए होना है टीम इंडिया का ऐलान