menu-icon
India Daily

IPL 2025 GT vs SRH: साई सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर को पछाड़ कर रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाले पहले बल्लेबाज बने

गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुदर्शन ने टी20 इनिंग्स में सबसे तेज 2000 रन पूरी करने वाले खिलाड़ी बने हैं.

auth-image
Edited By: Garima Singh
IPL 2025 GT vs SRH
Courtesy: x

IPL 2025 GT vs SRH: गुजरात टाइटंस के सलामी बल्लेबाज साईं सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सुदर्शन ने टी20 इनिंग्स में सबसे तेज 2000 रन पूरी करने वाले खिलाड़ी बने हैं. सुदर्शन ने 54 इनिंग्स में ये कारनामा कर दिखाया है. इस लिस्ट में सबसे आगे शॉन मार्श हैं, जिन्होंने मात्र 53 इनिंग्स में 2000 रन बनाए थे.

तमिलनाडु के 23 साल के बैटर ने टी-20 क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया बनाया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 2006 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टी-20 मैच खेला था.  साल 2011 में अपनी 59वीं पारी में उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की थी. 

सबसे तेज 2000 टी20 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

पारियां   खिलाड़ी 
54 साई सुदर्शन
59 सचिन तेंदुलकर
60 रुतुराज गायकवाड़
61 देवदत्त पडिक्कल
61 रजत पाटीदार
66 सुरेश रैना
66 ऋषभ पंत
66  प्रशांत चोपड़ा
66 तिलक वर्मा

सुदर्शन ने 31 पारियों में बनाये थे 1000 रन 

पिछले साल, सुदर्शन ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ IPL मैच के दौरान अपनी 32वीं पारी में 1000 रन पूरे किए थे. जिससे वह देवदत्त पडिक्कल (25 पारी), रोहन कदम (27पारी) और तेंदुलकर (31पारी) के बाद इस उपलब्धि तक पहुंचने वाले तीसरे सबसे तेज भारतीय बन गए थे. 

Topics