Sahibzada Farhan Gun Celebration: साहिबजादा का आतंकियों वाला सेलिब्रेशन, अर्धशतक ठोकने के बाद चलाई ‘बंदूक’

साहिबजादा अपने बल्ले को उल्टा कर इस तरह दिखाया जैसे वो गन चला रहे हों. साहिबजादा का ये गन सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. साहिबजादा फरहान ने 34 गेंदों में अर्धशतक तो लगा लिया लेकिन इसके बाद अगली 11 गेंदों पर वो एक भी चौका नहीं लगा सके.

Social Media
Gyanendra Sharma

Sahibzada Farhan Gun Celebration:  पाकिस्तान टीम अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ 58 रनों की पारी तो खेली, जश्न ऐसा मनाया जैसे कोई आतंकी हो. फरहान ने अक्षर पटेल की गेंद पर एक ज़ोरदार छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया और इस उपलब्धि को 'बंदूकें' की तरह बजाकर जश्न मनाया. 

उन्होंने अपने बल्ले को उल्टा कर इस तरह दिखाया जैसे वो गन चला रहे हों. साहिबजादा का ये गन सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. साहिबजादा फरहान ने 34 गेंदों में अर्धशतक तो लगा लिया लेकिन इसके बाद अगली 11 गेंदों पर वो एक भी चौका नहीं लगा सके. 

शिवम दुबे ने किया आउट

साहिबजादा फरहान ने 34 गेंदों में अर्धशतक लगाने के बाद फंस गए. 11 गेंदों में एक भी चौका नहीं लगा पाए. प्रेशर में शिवम दुबे ने अपनी बेहतरीन स्लोअर गेंद पर आउट भी कर दिया.  इससे पहले  साहिबजादा के दो कैच छूटे. के दोनों कैच अभिषेक शर्मा ने छोड़े. 

फरहान ने धीमी शुरुआत की, लेकिन अपने सलामी जोड़ीदार फखर जमान के आउट होने के बाद उन्होंने तेज़ी पकड़ी. उन्होंने 34 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. फरहान की पारी सात दिन पहले भारत के खिलाफ उनके प्रदर्शन से बिल्कुल अलग थी, जब उन्होंने 40 रन बनाए थे और ऐसा करने के लिए उन्हें 44 गेंदों का सामना करना पड़ा था.