menu-icon
India Daily

Asia Cup 2025: 'एशिया कप में सिर्फ एक टीम का दबदबा...,' भारत ने यूएई को रौंदा, तो निराश हो गए पूर्व भारतीय क्रिकेटर

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से हराया. इसके बाद टूर्नामेंट में इस तरह के एकतरफा मुकाबले को देखकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने चिंता जाहिर की है.

Team India
Courtesy: @BCCI

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का पहला ग्रुप ए मैच बुधवार, 10 सितंबर को दुबई में खेला गया, जहां भारत ने संयुक्त अरब अमीरात (UAE) को एकतरफा मुकाबले में 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. यह मुकाबला इतना एकतरफा रहा कि भारत ने केवल 4.3 ओवर में ही जीत हासिल कर ली. इस जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर अजय जडेजा ने टूर्नामेंट के ढांचे पर सवाल उठाए और यूएई जैसे सहयोगी देशों की भागीदारी पर चिंता जताई.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और भारतीय गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित कर दिखाया. कुलदीप यादव की अगुवाई में गेंदबाजों ने यूएई को मात्र 13.1 ओवर में 57 रनों पर ढेर कर दिया. यूएई की शुरुआत ठीक थी, उन्होंने पहले 21 गेंदों में 26 रन बनाए लेकिन इसके बाद उनकी बल्लेबाजी पूरी तरह बिखर गई. 26 रन पर बिना विकेट खोए से वे 57 रन पर ऑलआउट हो गए.

कुलदीप और दुबे ने बिखेरी चमक

कुलदीप यादव ने टी20 में वापसी करते हुए शानदार प्रदर्शन किया और 4 विकेट लेकर यूएई की कमर तोड़ दी. उनके साथ शिवम दुबे ने भी 3 विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट हासिल किया. भारतीय गेंदबाजी इतनी प्रभावी थी कि यूएई के बल्लेबाज दबाव में टिक नहीं पाए.

यूएई की बल्लेबाजी में निराशा

यूएई की बल्लेबाजी ने भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी तरह हथियार डाल दिए. कप्तान मोहम्मद वसीम ने 22 गेंदों में 19 रन बनाए, जबकि अलीशान शरीफू ने 17 गेंदों में 22 रन बनाकर कुछ हद तक संघर्ष किया. लेकिन इन दोनों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. अजय जडेजा ने यूएई की बल्लेबाजी पर निराशा जताते हुए कहा कि उनकी शॉट चयन और प्रतिस्पर्धी भावना की कमी साफ दिखी.

अजय जडेजा ने जाहिर की चिंता

पूर्व भारतीय कप्तान और कमेंटेटर अजय जडेजा ने इस एकतरफा मुकाबले के बाद एशिया कप के प्रारूप पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "भारत निश्चित रूप से बेहतर टीम है लेकिन इस मैच में कोई प्रतिस्पर्धा ही नहीं थी. यूएई ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उससे दुख होता है. वे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए."