AQI

सचिन से लेकर रोहित-विराट तक! भारतीय क्रिकेटर्स ने इस तरह मनाया स्वतंत्रता दिवस का जश्न, देखें तस्वीरें

Independence Day 2025: 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरा देश आजादी के जश्न में डूबा हुआ है. ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इसको सेलिब्रेट किया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली तक शामिल हैं.

Social Media
Praveen Kumar Mishra

Independence Day 2025: भारत आज 15 अगस्त के मौके पर स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा हुआ है. सभी देशवासी इसको सेलिब्रेट कर रहे हैं और इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हैं. टीम इंडिया के तमाम स्टार खिलाड़ियों ने इस मौके को खास बनाया और इसका जश्न मनाया. इसमें भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली तक शामिल हैं.

भारत को 1947 में आजादी मिली थी और आज 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है. ऐसे में इस महोत्सव में भारतीय क्रिकेटर्स भी शामिल हो गए हैं. वे सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दे रहे हैं. 

सचिन तेंदुलकर से लेकर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने मनाया जश्न

भारतीय टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया, जिसमें वे हाथ में तिरंगा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा ने भी एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें वे तिरंगा पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं. यह तस्वीर साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप में मिली जीत के समय की है, जब उन्होंने बारबाडोस में झंडा गाड़ा था.

इसके अलावा विराट कोहली ने भी इस मौके पर आजादी का जश्न मनाया. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी साझा की है, जिसमें उन्होंने अजादी के वीरों को याद किया है.