menu-icon
India Daily

SA vs NAM: साउथ अफ्रीका के लिए 'काला दिन', नामीबिया के खिलाफ मुकाबले में मिली हार

SA vs NAM: साउथ अफ्रीका और नामीबिया के बीच एकमात्र टी20 मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में नामीबिया ने 4 विकेट से जीत दर्ज की और इसी के साथ उन्होंने इतिहास रच दिया है.

Namibia Cricket Team
Courtesy: X

SA vs NAM: नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड (NCG) में शनिवार, 11 अक्टूबर को इतिहास रचा गया, जब नामीबिया ने साउथ अफ्रीका को रोमांचक T20 इंटरनेशनल मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया. आखिरी गेंद पर जीत के लिए एक रन चाहिए था और जेन ग्रीन ने शानदार चौका जड़कर 4,000 दर्शकों को खुशी से झूमने पर मजबूर कर दिया. यह नामीबिया की अब तक की सबसे बड़ी जीत थी.

मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी लेकिन उनकी शुरुआत बेहद खराब रही. क्विंटन डी कॉक, जो T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल के बाद पहली बार टीम में लौटे थे, पहले ही ओवर में केवल एक रन बनाकर आउट हो गए. गेरहार्ड इरास्मस ने उन्हें पवेलियन भेजा. इसके बाद रीजा हेंड्रिक्स भी सस्ते में आउट हुए और साउथ अफ्रीका की टीम पांचवें ओवर में 25 रन पर दो विकेट खोकर संकट में थी.

मिडिल ऑर्डर ने संभाला लेकिन स्कोर रहा छोटा

रुबिन हरमन और लुआन-ड्रे प्रिटोरियस ने कुछ समय के लिए पारी को संभाला. हरमन ने आक्रामक बल्लेबाजी की लेकिन रुबेन ट्रम्पेलमैन ने उनकी साझेदारी तोड़ी. प्रिटोरियस भी जल्दी आउट हो गए. जेसन स्मिथ ने 31 रनों की पारी खेलकर स्कोर को बढ़ाने की कोशिश की लेकिन निचले क्रम से ज्यादा समर्थन नहीं मिला. साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 134 रन बनाए. ट्रम्पेलमैन ने 3 विकेट लेकर नामीबिया की गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया.

नामीबिया की चुनौतीपूर्ण शुरुआत

135 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नामीबिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. जन फ्रायलिंक और लौरीन स्टीनकैंप जल्दी आउट हो गए, जिससे टीम दबाव में आ गई. कप्तान गेरहार्ड इरास्मस ने 21 रनों की उपयोगी पारी खेली लेकिन ब्योर्न फॉर्च्यून ने उन्हें आउट कर दिया. जेजे स्मिट और मलान क्रूगर भी ज्यादा रन नहीं बना सके और रन रेट बढ़ता गया.

जेन ग्रीन बने हीरो

जब लग रहा था कि नामीबिया हार की कगार पर है, तब जेन ग्रीन ने कमान संभाली. उन्होंने 23 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए और आखिरी गेंद पर चौका जड़कर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई. स्टेडियम में मौजूद प्रशंसक और ड्रेसिंग रूम में उत्साह का माहौल था.