menu-icon
India Daily

IND vs SA: बवुमा ने साथी खिलाड़ियों को दिया कौन सा मंत्र, बताया कैसे टीम इंडिया को 15 साल बाद दी घर में मात

कोलकाता टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए भारत को करारी हार थमा दी. इस टेस्ट में मिली जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा ने अपनी टीम के खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि उन्हें भरोसा था कि अगर खिलाड़ी शांत रहकर अपना काम करते रहें, तो जीत उनकी ही होगी.

auth-image
Edited By: Kanhaiya Kumar Jha
Temba Bavuma
Courtesy: Social Media

कोलकाता: कोलकाता टेस्ट में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद दक्षिण अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा बेहद खुश नजर आए. उन्होंने कहा कि टीम का असली लक्ष्य पूरे मैच में डटे रहना था और उन्हें भरोसा था कि अगर खिलाड़ी शांत रहकर अपना काम करते रहें, तो जीत उनकी ही होगी. इसी आत्मविश्वास की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने भारत को 30 रनों से हराकर 15 साल बाद भारतीय सरजमीं पर टेस्ट जीत दर्ज की और सीरीज में अजेय बढ़त बना ली.

इस जीत में बवुमा की पारी सबसे अहम रही. उन्होंने दूसरी पारी में नाबाद 55 रन बनाकर टीम को 124 रनों का लक्ष्य दिलाया, जो इस कठिन पिच पर काफी महत्वपूर्ण साबित हुआ. लक्ष्य बड़ा नहीं था, लेकिन भारतीय बल्लेबाज संघर्ष करते रहे. 

दक्षिण अफ्रीकी स्पिनर साइमन हार्मर ने की शानदार गेंदबाजी

दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर साइमन हार्मर ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट चटकाए और भारत को मैच से बाहर कर दिया. मैच के बाद बावुमा ने बताया कि इतने रोमांचक मुकाबले में खेलना हमेशा यादगार होता है और वह नतीजे से बेहद उत्साहित हैं.

कप्तान ने की अपने गेंदबाजों की तारीफ

बवुमा ने गेंदबाजों की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी मेहनत ने टीम को मैच में वापस लाने का काम किया. उन्होंने कहा कि दूसरे दिन के आखिरी सत्र में कॉर्बिन बॉश और मार्को जेनसन के साथ उनकी बनी साझेदारी ने टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. इस साझेदारी ने उन्हें अगले दिन आत्मविश्वास के साथ खेलने का आधार दिया. बावुमा के अनुसार पिच पहले दो दिनों की तुलना में थोड़ी नरम थी, इसलिए उन्होंने धैर्य से खेलकर छोटी-छोटी साझेदारियां बनाने पर ध्यान दिया.

अपनी कप्तानी में एक भी मैच नहीं हारे बावुमा

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान के तौर पर बवुमा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. अभी तक उन्होंने 11 में से 10 टेस्ट जीते हैं और एक भी मुकाबला नहीं हारे हैं. उन्होंने इस सफलता का पूरा श्रेय अपने खिलाड़ियों को दिया. उन्होंने कहा कि एक कप्तान उतना ही अच्छा होता है, जितनी अच्छी उसकी टीम होती है. बल्लेबाजी को लेकर उन्होंने कहा कि वह अपनी तकनीक और अनुभव पर भरोसा करते हुए खेलते हैं. भारतीय परिस्थितियों में उनका रिकॉर्ड भले ही बहुत अच्छा न रहा हो, लेकिन इस बार वह पूरी तैयारी और आत्मविश्वास के साथ उतरे थे.

अंत में बावुमा ने कहा कि दूसरी पारी में उन्होंने अपनी रणनीति में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया. वह पहले भी भारत में खेल चुके हैं, इसलिए पिच को अच्छी तरह समझते हैं. उन्होंने माना कि थोड़ी-सी किस्मत भी उनके साथ रही. अब दक्षिण अफ्रीका 22 नवंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट के लिए भारत से फिर भिड़ने को तैयार है.

Topics