RCB के खिलाड़ी ने कैरेबियन प्रीमियर लीग में मचाई तबाही, एक गेंद पर बनाए 20 रन
Romario Shepherd: IPL 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलने वाले रोमारियो शेफर्ड ने अपनी बेहतरीन फॉर्म सीपीएल 2025 जारी रखी है. उन्होंने एक बॉल में ही 20 रन ठोक डाले.
Romario Shepherd: कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2025 में वेस्टइंडीज के धमाकेदार ऑलराउंडर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सबको हैरान कर दिया. उन्होंने एक ही गेंद पर 3 छक्के जड़े और 20 रन बटोर लिए.
27 अगस्त 2025 को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में गयाना अमेजन वॉरियर्स की ओर से खेलते हुए शेफर्ड ने सेंट लूसिया किंग्स के खिलाफ एक गेंद पर 20 रन बनाकर इतिहास रच दिया. उनकी 34 गेंदों में नाबाद 73 रनों की पारी ने फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.
रोमारियो शेफर्ड ने 1 गेंद पर बनाए 20 रन
मैच के 15वें ओवर में सेंट लूसिया किंग्स के गेंदबाज ओशाने थॉमस के खिलाफ शेफर्ड ने कमाल दिखाया. थॉमस ने तीसरी गेंद पर नो-बॉल फेंकी, जिस पर शेपर्ड कोई रन नहीं बना सके लेकिन उन्हें फ्री-हिट मिली. फ्री-हिट पर शेफर्ड ने गगनचुंबी छक्का जड़ा लेकिन थॉमस ने फिर नो-बॉल फेंकी. अगली फ्री-हिट पर भी शेपर्ड ने छक्का लगाया और फिर से थॉमस की गेंद नो-बॉल निकली.
तीसरी फ्री-हिट पर भी शेफर्ड ने कोई कसर नहीं छोड़ी और एक और छक्का जड़ दिया. इस तरह एक गेंद पर शेपर्ड ने 20 रन बटोर लिए, जिसमें तीन छक्के और नो-बॉल के अतिरिक्त रन शामिल थे. इस ओवर में थॉमस ने कुल 33 रन लुटाए, जो CPL में किसी सेंट लूसिया किंग्स गेंदबाज का सबसे महंगा ओवर बन गया.
शेफर्ड की विस्फोटक पारी
गयाना अमेजन वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और 13वें ओवर में उनका स्कोर 78/5 था. ऐसे में नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए शेफर्ड ने पारी को संभाला और केवल 34 गेंदों में नाबाद 73 रन ठोक डाले. उनकी पारी में 5 चौके और 7 छक्के शामिल थे.
रोमारियो शेफर्ड ने IPL 2025 में भी अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया था. RCB की ओर से खेलते हुए उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ केवल 14 गेंदों में अर्धशतक जड़कर सबको चौंका दिया था. यह IPL इतिहास का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक था.