menu-icon
India Daily

टेस्ट में सफलता के लिए क्रेडिट देने पर विराट को पुजारा ने दिया ये धांसू रिएक्शन

Cheteshwar Pujara: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया है. ऐसे में विराट ने पुजारा का धन्यवाद किया था कि उनकी वजह से कोहली को रन बनाने में आसानी होती थी. हालांकि, अब पुजारा ने इसको लेकर खुद बड़ा बयान दिया है.

Cheteshwar Pujara Virat Kohli
Courtesy: Social Media

Cheteshwar Pujara: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की. इस मौके पर उनके पुराने साथी और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने उन्हें भावुक संदेश के साथ विदाई दी. पुजारा ने भी कोहली के इस संदेश का गर्मजोशी से जवाब दिया. दोनों ने लगभग एक दशक तक भारतीय टेस्ट टीम के मध्यक्रम में शानदार साझेदारी निभाई थी.

बता दें कि पुजारा ने अपने संन्यास का ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था. वे लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे लेकिन पुजारा को उम्मीद थी कि उनकी वापसी टीम में हो सकती है. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और अंत में उन्हें संन्यास का ऐलान करना पड़ा.

विराट कोहली का भावुक संदेश

विराट कोहली ने भी इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. ऐसे में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पुजारा के लिए एक खास संदेश लिखा. उन्होंने कहा, "पुज्जी, तुमने नंबर 4 पर मेरी भूमिका को आसान बनाया. तुम्हारा करियर शानदार रहा. बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं. भगवान तुम्हारा भला करे." 

चेतेश्वर पुजारा का जवाब

पुजारा ने कोहली के इस संदेश का जवाब देते हुए कहा, "मैदान के अंदर और बाहर बिताए यादगार पलों को हमेशा संजोकर रखूंगा. तुम्हारे प्यारे शब्दों के लिए धन्यवाद." पुजारा का यह जवाब उनकी सादगी और कोहली के प्रति सम्मान को दर्शाता है. दोनों ने मिलकर टेस्ट क्रिकेट में कई यादगार साझेदारियाँ कीं, जो भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए हमेशा खास रहेंगी.

कोहली-पुजारा की जोड़ी

कोहली और पुजारा ने टेस्ट क्रिकेट में एक साथ 83 पारियों में 3,513 रन जोड़े. इस दौरान उनकी जोड़ी ने सात शतकीय और 18 अर्धशतकीय साझेदारियाँ कीं. उनकी बल्लेबाजी का औसत 43.37 रहा. खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उनकी साझेदारी ने भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

पुजारा का शानदार करियर

चेतेश्वर पुजारा ने 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7,195 रन बनाए, जिसमें 19 शतक और 35 अर्धशतक शामिल हैं. पुजारा का सबसे यादगार प्रदर्शन 2018-19 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में रहा, जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात पारियों में 521 रन बनाए. इसके अलावा 2020-21 की ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भी उन्होंने 271 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई.