वानखेड़े स्टेडियम की 50वीं वर्षगांठ के मौके पर क्रिकेट की दुनिया के कई बड़े नाम एक साथ जुटे थे. इस खास मौके पर आयोजित कार्यक्रम में चैंपियंस ट्रॉफी को भी डिस्प्ले किया गया. कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर और रवि शास्त्री जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी मौजूद थे. लेकिन इस आयोजन में जो खास पल सामने आया, वह रोहित शर्मा का एक जेस्चर था, जिसने न केवल वहां मौजूद लोगों को बल्कि करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी जीत लिया.
जब फोटोशूट का समय आया, तो दिग्गज क्रिकेटरों ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा से चैंपियंस ट्रॉफी के पास आकर खड़े होने के लिए कहा. हालांकि, रोहित शर्मा ने इस अनुरोध को सिरे से नकारा और दिग्गज खिलाड़ियों से कहा कि वे खुद ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचवाएं. इसके बजाय, रोहित शर्मा खुद सबसे कोने में खड़े हो गए, ताकि पूर्व क्रिकेटरों को चैंपियंस ट्रॉफी के साथ पूरी तरह से तस्वीर में आ सकें. रोहित शर्मा ने रवि शास्त्री को भी ऐसा ही सम्मान दिया. जब सभी दिग्गज खिलाड़ी कुर्सी पर बैठ रहे थे तो रवि शास्त्री साइड जाकर बैठ गए, मगर रोहित शर्मा ने उन्हें बीच में सुनील गावस्कर और सचिन तेंदुलकर के साथ बैठने को कहा और खुद वह उनकी बाईं ओर बैठें.
Sunil Gavaskar and Ravi Shastri were asking Captain Rohit Sharma to stand near the Champions Trophy during photo shoot, but Rohit refused to stand near the trophy and stood in the corner.🥹❤️
Captain bring it home 🏆 @ImRo45 🐐 pic.twitter.com/GeqWV2aoij— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) January 19, 2025Also Read
फैंस कर रहे हैं तारीफ
यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फैंस ने इस जेस्चर की जमकर तारीफ की. रोहित शर्मा का यह विनम्र और समर्पित व्यवहार क्रिकेट प्रेमियों को बहुत भाया. उन्होंने यह साबित किया कि वह सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी एक सच्चे कप्तान हैं, जो अपने वरिष्ठ खिलाड़ियों का सम्मान करते हैं और उनकी अहमियत को समझते हैं.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होना है. टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जा रहा है, हालांकि भारत के मैच पाकिस्तान के बाहर होंगे. रोहित शर्मा ने टी20 वर्ल्ड कप की तरह वानखेड़े स्टेडियम में चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाने की इच्छा जताई. भारत का पहला मैच बंग्लादेश के साथ होगा.