रोहित शर्मा के किस वर्ल्ड रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकते हैं यूएई के मुहम्मद वसीम?


Praveen Kumar Mishra
01 Sep 2025

खतरे में रोहित का रिकॉर्ड

    भारतीय टीम के वनडे कप्तान रोहित शर्मा का एक वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में है.

रोहित के सबसे अधिक छक्के

    रोहित ने कप्तान के तौर पर सबसे अधिक छक्के टी20 इंटरनेशनल में लगाए हैं और अब यूएई के मुहम्मद वसीम इसे तोड़ सकते हैं.

2 छक्के दूर वसीम

    वे अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज में होने वाले मुकाबले में 2 छक्के लगाते हैं, तो इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे.

रोहित शर्मा नंबर वन

    रोहित ने टी20 इंटरनेशनल में कप्तान के तौर पर 62 पारियों में 105 छक्के जड़े हैं और लिस्ट में सबसे ऊपर हैं.

मुहम्मद वसीम

    रोहित के बाद इस लिस्ट में यूआई के कप्तान मुहम्मद वसीम का नाम आता है, जिन्होंने अब तक खेली गई 53 पारियों में 104 छक्के जड़े हैं.

इयोन मॉर्गन

    लिस्ट में तीसरे स्थान पर इंग्लैंड के पूर्व इयोन मॉर्गन का नाम आता है, जिन्होंने 65 पारियों में खेलते हुए 86 छक्के जड़े हैं.

ऐरोन फिंच

    ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ऐरोन फिंच भी इस लिस्ट में शामिल हैं और उन्होंने 76 पारियों में 82 छक्के लगाए हैं.

More Stories