रोहित शर्मा का साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले दिखेगा नया 'अवतार', जानें इस बार क्या बड़ा करने वाले हैं?
टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपना 11 किलो वजह घटाया था. ऐसे में अब खबर सामने आ रही है कि वे अपना और अधिक वजन घटा सकते हैं.
नई दिल्ली: भारत के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी फिटनेस और प्रदर्शन को लेकर सुर्खियों में हैं. हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन के बाद रोहित ने साबित कर दिया कि वह न केवल बल्ले से कमाल दिखा सकते हैं बल्कि फिटनेस के मामले में भी किसी से पीछे नहीं हैं.
38 साल की उम्र में 11 किलो वजन घटाने के बाद अब रोहित वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी में और मेहनत करने को तैयार हैं. रोहित अब और भी अपना वजन घटाने वाले हैं ताकि वर्ल्ड कप के लिए और अधिक फिट हो सकें.
रोहित शर्मा ने घटाया था वजन
सितंबर 2025 में जब रोहित शर्मा बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट के लिए पहुंचे, तो उनकी नई फिट लुक ने सबको चौंका दिया. मई में आईपीएल 2025 के बाद से क्रिकेट से कुछ समय दूर रहने के बावजूद रोहित ने अपनी फिटनेस पर कड़ा काम किया.
रोहित के लंबे समय के दोस्त और पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक नायर ने बताया कि रोहित ने पिछले तीन महीनों में 11 किलोग्राम वजन कम किया. यह बदलाव उनकी मेहनत और अनुशासन का नतीजा है. रोहित ने CoE में ट्रेनिंग के बाद मुंबई के शिवाजी पार्क में नायर की देखरेख में अभ्यास किया.
ऑस्ट्रेलिया में 'हिटमैन' का जलवा
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित ने शानदार वापसी की. पहले मैच में भले ही वह जल्दी आउट हो गए, लेकिन एडिलेड में 73 रनों की उपयोगी पारी और सिडनी में नाबाद 121 रनों की शतकीय पारी ने उनकी फॉर्म और फिटनेस को साबित कर दिया. सिडनी में उनकी 125 गेंदों में 13 चौकों और तीन छक्कों वाली पारी ने भारत को 237 रनों का लक्ष्य 11 ओवर बाकी रहते हासिल करने में मदद की.
वर्ल्ड कप 2027 की नजर और वजन घटाने की योजना
अभिषेक नायर ने जियोस्टार से बातचीत में बताया कि रोहित अपनी इस पारी से खुश तो हैं लेकिन वह और बेहतर होने के लिए रुकने वाले नहीं. नायर ने संकेत दिया कि 14 नवंबर से शुरू होने वाली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से पहले रोहित कुछ और किलो वजन कम कर सकते हैं.