एंजेलो मैथ्यूज के आखिरी टेस्ट मैच से पहले रोहित शर्मा ने दिया खास संदेश, बोले- 'जो कई लोग हासिल नहीं कर सके आपने...'
Angelo Mathews Retirement: एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के लिए बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल रहे हैं. ऐसे मौके पर भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें खास संदेश भेजा है.

Angelo Mathews Retirement: श्रीलंका के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज से गले में बांग्लादेश के खिलाफ अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतर रहे हैं. इस खास मौके पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पुराने साथी को एक भावुक संदेश भेजा. रोहित ने मैथ्यूज के शानदार टेस्ट करियर की तारीफ की और उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं. आइए, इस खास संदेश और मैथ्यूज के करियर की कहानी को विस्तार से जानते हैं.
रोहित शर्मा और एंजेलो मैथ्यूज का रिश्ता अंडर-19 क्रिकेट के दिनों से चला आ रहा है. दोनों ने मैदान पर कई यादगार जंग लड़ीं. न्यूजवायर द्वारा जारी एक वीडियो में रोहित ने मैथ्यूज को बधाई देते हुए कहा, “एंजी, आपके शानदार टेस्ट करियर के लिए बधाई. कल आपका आखिरी टेस्ट मैच है, मैं आपको और आपकी टीम को शुभकामनाएं देता हूं.”
रोहित शर्मा ने दिया भावुक संदेश
रोहित ने आगे कहा, “हमने अंडर-19 के दिनों से लेकर अब तक कई शानदार मुकाबले खेले हैं. आपने श्रीलंका के लिए जो किया, वह बहुत कम लोग कर पाते हैं. आपके देशवासी आपकी मेहनत को जरूर सराहते होंगे. मैं आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं. रिटायरमेंट का आनंद लें, और जल्द ही दूसरी पारी में मिलते हैं, भाई.”
मैथ्यूज का शानदार टेस्ट करियर
एंजेलो मैथ्यूज श्रीलंका के सबसे सफल टेस्ट क्रिकेटरों में से एक हैं. उन्होंने 108 टेस्ट मैचों में 8,167 रन बनाए, जो महेला जयवर्डने और कुमार संगकारा के बाद तीसरा सबसे ज्यादा है. मैथ्यूज अपने आखिरी मैच में कुछ और रन जोड़कर अपने रिकॉर्ड को और बेहतर करना चाहेंगे. इसके अलावा, वे श्रीलंका को जीत के साथ विदाई देना चाहते हैं.
मैथ्यूज ने न सिर्फ बल्ले से, बल्कि गेंद से भी योगदान दिया है. उनकी कप्तानी में श्रीलंका ने कई यादगार जीत हासिल कीं. हालांकि, पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में श्रीलंका फाइनल तक नहीं पहुंच सका.
संन्यास का फैसला और उसकी वजह
मैथ्यूज ने अपने संन्यास के फैसले के बारे में प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में खुलकर बात की. उन्होंने कहा, “मुख्य वजह यह है कि हमारे पास अब ज्यादा टेस्ट मैच नहीं हैं. इस सीरीज के बाद अगला टेस्ट अगले साल जून में है. यह बहुत लंबा इंतजार है.”
Also Read
- न्यूजीलैंड की दिग्गज खिलाड़ी सोफी डिवाइन ने किया संन्यास का ऐलान, इस दिन मैदान पर खेलेंगी अपना आखिरी मैच
- ENG vs IND: हरभजन सिंह ने सरफराज खान को दिया टीम इंडिया में वापसी का गुरुमंत्र, करूण नायर से सीख लेने की दी सलाह
- ENG vs IND: भारतीय टीम में गौतम गंभीर के चहेते खिलाड़ी को किया गया शामिल, इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगा पहला टेस्ट मैच!



