Rohit Sharma, IND vs ENG: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ 3-0 से जीतकर अपने तैयारी सत्र को शानदार तरीके से खत्म किया. इस सीरीज़ में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हराया, जिससे यह जीत और भी यादगार बन गई. इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसा कारनामा किया, जो न तो महेंद्र सिंह धोनी और न ही विराट कोहली कर पाए थे. रोहित ने कप्तान के रूप में अपनी चौथी ODI सीरीज में व्हाइटवाश की है, जो एक नया रिकॉर्ड बन गया.
रोहित शर्मा के नाम अब सबसे अधिक वनडे सीरीज़ व्हाइटवाश (3-0 से जीत) का रिकॉर्ड है. यह उनकी कप्तानी में चौथी सीरीज़ है जिसे उन्होंने व्हाइटवाश किया है. इससे पहले, धोनी और कोहली दोनों के नाम तीन-तीन वनडे व्हाइटवाश थे, लेकिन रोहित ने उन्हें पीछे छोड़ते हुए चार सीरीज़ में यह कारनामा किया. रोहित शर्मा वह पहले भारतीय कप्तान बने हैं, जिन्होंने चार अलग-अलग टीमों के खिलाफ वनडे सीरीज़ में व्हाइटवाश किया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने साल 2022 में वेस्टइंडीज, 2023 में श्रीलंका, 2023 में न्यूजीलैंड और साल 2025 में अब इंग्लैंड के खिलाफ ये कारनामा किया है. इसी के साथ वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय कप्तान बन गए हैं.
इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही, क्योंकि रोहित शर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, शुबमन गिल और विराट कोहली ने पारी को संभालते हुए शानदार प्रदर्शन किया. कोहली ने 52 रन बनाकर विकेट गंवाया, लेकिन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम को मजबूती दी. गिल ने 112 रन बनाकर शतक पूरा किया, जबकि श्रेयस अय्यर ने 74 रन बनाए. भारत ने 356/10 का स्कोर खड़ा किया.
इंग्लैंड की टीम 356 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह से नाकाम रही. इंग्लैंड के बल्लेबाज कभी भी रन चेज़ में दिखे नहीं और उन्होंने निराशाजनक प्रदर्शन किया. भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की, जिसमें अर्शदीप सिंह, हार्शित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट लेकर इंग्लैंड को 214 रनों पर समेट दिया. भारत ने यह मैच 152 रनों से जीतकर सीरीज़ 3-0 से अपने नाम की.