वो 5 स्टार बल्लेबाज, जिन्होंने Duleep Trophy में बनाए सबसे ज्यादा रन
India Daily Live
2024/08/13 12:22:41 IST
दलीप ट्रॉफी 2024
5 सितंबर से दलीप ट्रॉफी 2024/25 का आगाज होने वाला है, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार दिखेंगे.
Credit: Twitterटॉप 5 बैटर
इस स्लाइड में हम आपके लिए दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाज लों की लिस्ट लेकर आए हैं.
Credit: Twitter1.वसीम जाफर
वसीम जाफर टॉप रन स्कोरर हैं. 54 पारियों में 8 शतक और 13 फिफ्टी के दम पर 55.32 की औसत से 2545 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter 2. विक्रम राठौर
दूसरे टॉप स्कोरर हैं. 25 मैचों की 45 पारियों में 6 शतक और 11 फिफ्टी के दम पर 51.47 की औसत से 2265 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter3. अंशुमान गायकवाड़
तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं. 42 पारियों में 9 शतक, 4 फिफ्टी के दम पर 52.73 की औसत से 2004 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter4. अजय शर्मा
चौथे टॉप रन स्कोरर हैं. 26 मैचों की 37 पारियों में 7 शतक और 9 फिफ्टी के दम पर 57.67 की औसत से 1961 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter5. आकाश चोपड़ा
43 पारियों में 6 शतक और 8 फिफ्टी के दम पर 53.27 की औसत से 1918 रन बनाए हैं.
Credit: Twitter