नई दिल्ली: भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव इस समय अपने करियर के सबसे कठिन दौर से गुजर रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उनकी फॉर्म चिंता का विषय बनी हुई है. लंबे समय से बड़ा स्कोर न कर पाना और लगातार असफल पारियां खेलना उनके आत्मविश्वास पर असर डाल रहा है.
इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज कप्तान रहे रिकी पोंटिंग ने सूर्या को एक खास सलाह दी है, जो अगर उन्होंने मान ली, तो उनका बल्ला फिर से आग उगल सकता है. बता दें कि सूर्या आईपीएल 2025 के बाद बल्ले से रन नहीं बना सके हैं.
सूर्यकुमार यादव ने अक्टूबर 2024 के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कोई अर्धशतक नहीं लगाया है. हालात यह हैं कि उनकी पिछली कई पारियों में वे 25 रन का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.
साल 2025 में उन्होंने 19 पारियों में केवल 218 रन बनाए, वह भी बेहद कम औसत और स्ट्राइक रेट के साथ. यह प्रदर्शन उस खिलाड़ी के नाम के बिल्कुल उलट है, जिसे दुनिया के सबसे खतरनाक टी20 बल्लेबाजों में गिना जाता है.
रिकी पोंटिंग का मानना है कि सूर्यकुमार यादव की सबसे बड़ी समस्या मानसिक है. उनके अनुसार सूर्या जरूरत से ज्यादा आउट होने के बारे में सोच रहे हैं. जब खिलाड़ी आउट होने के डर में खेलता है, तो वह खुलकर अपने शॉट्स नहीं खेल पाता. पोंटिंग ने कहा कि जब सूर्या अपने बेस्ट फॉर्म में होते हैं, तो वे शुरुआत में कुछ गेंदें लेते हैं और फिर बिना किसी डर के बड़े शॉट खेलने लगते हैं.
पोंटिंग ने सूर्या को साफ संदेश दिया है कि उन्हें सिर्फ रन बनाने पर फोकस करना चाहिए. आउट होने की चिंता छोड़कर खुद पर भरोसा रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि सूर्यकुमार पहले ही साबित कर चुके हैं कि वे टी20 फॉर्मेट में दुनिया के किसी भी बल्लेबाज से कम नहीं हैं. जरूरत है तो बस उसी आत्मविश्वास को दोबारा हासिल करने की.
टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. यह सीरीज सूर्यकुमार यादव के लिए खुद को साबित करने का आखिरी बड़ा मौका होगी. अगर वे इस सीरीज में लय पकड़ लेते हैं, तो वर्ल्ड कप में उनका बल्ला फिर से आग उगल सकता है.