नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस समय टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं. एशेज सीरीज 2025–26 के पांचवें टेस्ट में उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऐसी पारी खेली, जिसने इंग्लैंड के गेंदबाजों की कमर तोड़ दी. हेड ने 163 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर न सिर्फ मैच का रुख बदला बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिए.
ट्रेविस हेड के लिए यह पारी खास रही क्योंकि यह सिडनी में उनका पहला टेस्ट शतक था. इससे पहले वह इस सीरीज में पर्थ और एडिलेड में भी शतक जड़ चुके थे. इस तरह यह एशेज में उनका तीसरा शतक रहा, जिसने उन्हें इस प्रतिष्ठित सीरीज के सबसे सफल ओपनर्स की सूची में शामिल कर दिया.
हेड ने तीसरे दिन की शुरुआत 91 रन से की और जल्द ही शानदार कवर ड्राइव के साथ अपना शतक पूरा किया. उन्होंने केवल 105 गेंदों में 100 रन पूरे किए. इसके बाद उन्होंने नाइटवॉचमैन माइकल नेसर के साथ अहम साझेदारी निभाई, जिससे ऑस्ट्रेलिया की पारी को मज़बूती मिली.
हालांकि, इंग्लैंड को दिन की पहली सफलता माइकल नेसर के रूप में मिली, लेकिन दूसरे छोर पर ट्रेविस हेड का आक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा था. उन्होंने तेज़ी से रन बनाते हुए 150 का आंकड़ा पार किया और इंग्लैंड के गेंदबाजों पर लगातार दबाव बनाए रखा.
इस पारी के दौरान ट्रेविस हेड ने एशेज सीरीज में अपने 600 रन भी पूरे कर लिए. ऐसा करने वाले वह इतिहास के चुनिंदा ओपनर्स में शामिल हो गए हैं. इससे पहले यह कारनामा आखिरी बार इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलेस्टर कुक ने किया था.
लंच के बाद इंग्लैंड को आखिरकार ट्रेविस हेड का विकेट मिला. जैकब बेथेल की गेंद पर वह एलबीडब्ल्यू आउट हुए. हेड ने डीआरएस लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ गया. उन्होंने 166 गेंदों में 163 रन बनाए, जिसमें 24 चौके और 1 छक्का शामिल था.
हेड के आउट होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 288/4 हो चुका था. हालांकि टीम अभी भी पहली पारी में इंग्लैंड से पीछे थी, लेकिन ट्रेविस हेड की इस पारी ने मुकाबले को पूरी तरह रोमांचक बना दिया.