9 वनडे मैचों के बाद कैसा है पंत और गायकवाड़ का प्रदर्शन?


Anuj
05 Jan 2026

वनडे में गायकवाड़ का जलवा

    ऋतुराज गायकवाड़ ने अपने करियर में सिर्फ 9 वनडे मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 8 पारियों में 28.50 के औसत से 228 रन बनाए हैं.

पंत से आगे गायकवाड़

    ऋषभ पंत ने अबतक 31 मैच खेले हैं. पंत ने 9 मैचों की 8 पारियों में 26.12 के औसत से 209 रन बनाए थे. रन बनाने के मामले में गायकवाड़ आगे हैं.

गायकवाड़ के बल्ले से निकला दमदार शतक

    9 वनडे मैचों में गायकवाड़ ने एक शतक लगाया है. इस दौरान उनके बल्ले से एक अर्धशतकीय पारी भी निकली है.

वनडे में गायकवाड़ का दबदबा

    ऋषभ पंत की बात करें, तो 9 वनडे मैच के बाद वह एक भी शतक या अर्धशतक नहीं लगा पाए थे. यहां भी गायकवाड़ का दबदबा देखने को मिल रहा है.

वनडे में गाकयवाड़ का शानदार प्रदर्शन

    9 वनडे मैच के बाद रुतुराज गायकवाड़ का एक पारी में हाईएस्ट स्कोर 105 रन का रहा है. यह पारी उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली थी.

गायकवाड़ से पीछे ऋषभ पंत

    वहीं, ऋषभ पंत का 9 वनडे के बाद हाईएस्ट स्कोर 48 रन का था. पंत ने 48 रन की पारी बांग्लादेश के खिलाफ खेली थी.

गायकवाड़ ने पंत से ज्यादा चौके जमाए

    9 वनडे मैच के बाद रुतुराज गायकवाड़ के बल्ले से 28 चौके निकले थे. इसके साथ ही वह 2 छक्के भी लगाने में कामयाब रहे थे.

छक्के लगाने के मामले में पंत आगे

    ऋषभ पंत को लेकर बात की जाए, तो 9 वनडे मैच के बाद वह 25 चौके जड़ने में कामयाब रहे थे. इस दौरान उन्होंने 6 छक्के भी लगाए थे.

More Stories