menu-icon
India Daily

RCB vs CSK: विराट-धोनी के मैच पर खतरा, क्या फैंस का मजा होगा किरकिरा?

यह इस सीजन में आरसीबी और सीएसके के बीच दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को उनके घरेलू मैदान पर 50 रनों के बड़े अंतर से हराया था.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
Virat Dhoni ipl 2025
Courtesy: Social Media

आईपीएल 2025 का 52वां मुकाबला आज (3 मई 2025) बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) और चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच खेला जाएगा. यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अलग-अलग मायने रखता है. जहां सीएसके की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है, वहीं आरसीबी इस जीत के साथ अपने 16 अंक पूरे कर टॉप-2 में जगह पक्की करने की कोशिश में है. लेकिन इस हाई-वोल्टेज मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जो न सिर्फ फैंस का उत्साह ठंडा कर सकता है, बल्कि आरसीबी की प्लेऑफ की उम्मीदों को भी झटका दे सकता है.

यह इस सीजन में आरसीबी और सीएसके के बीच दूसरा मुकाबला होगा. इससे पहले चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए पहले मैच में आरसीबी ने 17 साल बाद सीएसके को उनके घरेलू मैदान पर 50 रनों के बड़े अंतर से हराया था. उस जीत ने आरसीबी के हौसले बुलंद किए थे, और अब अपने घरेलू मैदान पर वे इस जीत को दोहराने के लिए बेताब हैं. दूसरी ओर, सीएसके के लिए यह मुकाबला औपचारिकता मात्र है, लेकिन उनकी टीम आरसीबी का खेल बिगाड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहेगी.

बारिश का खतरा: 70% संभावना

बेंगलुरु में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है, और मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भी बारिश की 70% संभावना है. यह बारिश न केवल मुकाबले को बाधित कर सकती है, बल्कि अगर मैच रद्द होता है तो आरसीबी की टॉप-2 में जगह बनाने की उम्मीदों को करारा झटका लगेगा. बारिश ने दोनों टीमों की तैयारियों को भी प्रभावित किया है. सीएसके की टीम शुक्रवार को केवल 45 मिनट तक अभ्यास कर सकी, जबकि आरसीबी का प्रैक्टिस सेशन भी भारी बारिश के कारण छोटा करना पड़ा.

ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतर

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम का ड्रेनेज सिस्टम काफी बेहतर है. बारिश के 10 से 15 मिनट बाद खेल शुरू हो सकता है. हालांकि अगर बारिश लगातार होती है कि मैच को छोटा किया जा सकता या फिर रद्द आखिरी ऑप्शन है. अगर ऐसा हुआ तो दोनों टीमें एक-एक अंक बांटेंगी, जो आरसीबी के लिए नुकसानदायक होगा, क्योंकि उन्हें पूरे दो अंक चाहिए.
 

Topics