menu-icon
India Daily

IPL 2024: चेपॉक में RCB को 16 साल से जीत का इंतजार, इस बार होगा कमाल!

IPL 2024: चेन्नई के चेपॉक में पिछले 16 साल से चेन्नई सुपर किंग्स अजेय रही है. वहीं RCB इस मिथक को तोड़ने का पूरा प्रयास करेगी.

auth-image
Edited By: India Daily Live
csk vs rcb

IPL 2024 RCB vs CSK: 22 मार्च से आईपीएल की शुरुआत होने के साथ ही क्रिकेट फैंस का रोमांच शुरू हो जाएगा. लीग का पहला मैच पिछले साल की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. 

जहां एक तरह पांच बार आईपीएल ट्रॉफी पर कब्जा बनाना वाली चेन्नई चेपॉक मैदान पर बहुत मजबूत मानी जाती है. चेन्नई ने पिछले 16 सीजन के दौरान बैंगलोर को हर बार पटखनी दी है. वहीं अभी पहले खिताब के इंतजार में आरसीबी टकटकी लगाए हुए है. आरसीबी ने चेपॉक मैदान पर चेन्नई को साल 2008 में पहली और आखिरी बार हराया था. उसके बाद से बैंगलोर को अभी भी चेपॉक मैदान पर अगली जीत का इंतजार है.

चेन्नई ने 20 मुकाबले में दी है मात

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आईपीएल में टक्कर चेपॉक में खेला गया था जिसमें बैंगलोर को 14 रनों से जीत मिली थी. उसके बाद से अभी तक बैंगलोर को जीत की तलाश है. दोनों टीमों के बीच अभी तक 31 मैच खेले गए हैं जिसमें चेन्नई को 20 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि बेंगलुरु को सिर्फ 10 में जीत मिली है और एक मैच बारिश के वजह से ड्रॉ हो गया.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसी (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार विशाख, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीसे टॉपली, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरन ग्रीन, अलजारी जोसेफ, यश दयाल, टॉम कुरेन, लॉकी फर्ग्युसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान.

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), मोईन अली, दीपक चाहर, शिवम दुबे, तुषार देशपांडे, अजय मंडल, मुकेश चौधरी, अजिंक्य रहाणे, शाइक रशीद, मिचेल सेंटनेर, सिमरजीत सिंह, निशांत सिंधू, प्रशांत सोलंकी, महीष तीक्षणा, रचिन रविंद्र, शार्दुल ठाकुर, डेरिल मिचेल, समीर रिजवी, मुस्ताफिजुर रहमान, अवनीश राव अरावेली.