IPL 2024 Prize Money: आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत बड़े धूमधाम के साथ 22 मार्च से होने जा रहा है. क्रिकेट के इस टूर्नामेंट को लेकर हर खिलाड़ी पूरी तैयारी करने में लगा है. सभी प्लेयर मैदान पर पूरी टीम के साथ पसीना बहाते हुए नजर आ रहे हैं. इस टूर्नामेंट में जहां चौके-छक्कों की बरसात होने वाली है वहीं खिलाड़ियों पर पैसों की भी बरसात होगी.
22 मार्च से आईपीएल के 17वें सीजन की शुरुआत हो रही है. हालांकि अभी बीसीसीआई ने 7 अप्रैल तक के मैचों का ही शेड्यूड जारी किया है. इसलिए अभी ये तय नहीं हो पाया है कि टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला कब और कहा खेला जाएगा. लेकिन उसके पहले ही बीसीसीआई ने इस सीजन के लिए अवॉर्ड्स की जानकारी साझा कर दी है.
पर्पल कैप - टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट प्राप्त करने वाले गेंदबाज को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे.
ऑरेंज कैप - IPL टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज को 15 लाख रुपये दिए जाएंगे.
मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर - IPL टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले नए उभरते खिलाड़ी को मोस्ट इमर्जिंग प्लेयर के तहत 20 लाख रुपये दिए जाएंगे.
मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर - पूरे टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मोस्ट वैल्यूएबल प्लेयर के तहत 12 लाख रुपये दिए जाएंगे.
सुपर स्ट्राइकर - सबसे बेहतरीन स्टाइक से खेलने वाले खिलाड़ी को 15 लाख दिए जाएंगे.
पावर प्लेयर - टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज को 12 लाख रुपये दिए जाएंगे.
मैक्सिमम सिक्सेस - टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज को 12 लाख रुपये दिए जाएंगे.
गेम चेंजर - टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गेम चेंजिंग प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को भी 12 लाख रुपये दिए जाएंगे.
IPL ट्रॉफी के विनर टीम को 30 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी. जबकि रनर अप टीम को करोड़ रुपये दिए जाएंगे. टूर्नामेंट के लिए क्वालीफायर रहने वाली टीम टीमों को 8 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. वहीं बाकी बची हुई टीमों को 7 करोड़ की राशि दी जाएगी.