Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रविंद्र जडेजा को नहीं मिली जगह, स्टार ऑलराउंडर ने गंभीर-अगरकर को दिया बड़ा मैसेज
Ravindra Jadeja: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 अक्टूबर से होने वाली वनडे सीरीज में स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा को स्क्वाड में जगह नहीं मिली थी. ऐसे में उन्होंने अब इसको लेकर बयान दिया है और वर्ल्ड कप 2027 में खेलने की इच्छा जताई है.
Ravindra Jadeja: भारतीय क्रिकेट टीम सात महीने बाद वनडे क्रिकेट में वापसी करने के लिए तैयार है. 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की वापसी हो रही है, जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. लेकिन उसी विजेता टीम के एक और सीनियर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा को इस सीरीज में जगह नहीं मिली.
वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले जडेजा ने अपनी गैर-मौजूदगी को लेकर बड़ा खुलासा किया है और 2027 वनडे विश्व कप में खेलने की अपनी इच्छा जताई है. ऐसे में उन्होंने सीरीज से बाहर होने के बाद गंभीर और अगरकर को चेतावनी दी है.
रविंद्र जडेजा का बड़ा बयान
'द इंडियन एक्सप्रेस' से बातचीत में रविंद्र जडेजा ने खुलकर अपनी बात रखी. उन्होंने बताया कि वह 2027 में दक्षिण अफ्रीका, नामीबिया और जिम्बाब्वे में होने वाले वनडे विश्व कप में खेलना चाहते हैं. जडेजा ने कहा कि कप्तान शुभमन गिल, मुख्य कोच गौतम गंभीर और चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने उन्हें पहले ही बता दिया था कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए क्यों नहीं चुना गया.“
जडेजा ने आगे कहा, "विश्व कप जीतना हर खिलाड़ी का सपना होता है. 2023 में हम इसे थोड़े अंतर से हार गए थे. लेकिन टीम मैनेजमेंट का अपना फैसला था. उन्होंने मुझे नहीं चुनने की वजह बताई और मैं इसका सम्मान करता हूँ. मुझे खुशी है कि कप्तान, कोच और सिलेक्टर ने मुझे पहले ही सूचित कर दिया. मुझे स्क्वॉड की घोषणा के समय यह खबर नहीं मिली."
विश्व कप 2027 पर नजर
जडेजा ने साफ किया कि उनका लक्ष्य 2027 वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम में जगह बनाना है. उन्होंने कहा कि वह अगले मौके का इंतजार कर रहे हैं और उसमें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. “मैं हमेशा की तरह अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. अभी विश्व कप तक कई वनडे मैच बाकी हैं. मुझे उम्मीद है कि मुझे मौका मिलेगा और मैं अच्छा प्रदर्शन कर सकूंगा."
और पढ़ें
- IND W vs AUS W: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम का 'फूलने लगता है दम', जानें कैसा है 7 बार की चैंपियन के खिलाफ रिकॉर्ड
- IND W vs AUS W: भारत-ऑस्ट्रेलिया मुकाबले का मजा किरकिरा करेगी बारिश? मौसम से लेकर पिच रिपोर्ट तक देखें पूरी डिटेल्स
- IND W vs AUS W: साउथ अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग