किस टीम के होंगे राहित शर्मा, प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स के बनेंगे लीडर? ये है शर्त

मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा पर कई टीम की नजर होगी, लेकिन शर्त है कि रोहित ऑक्शन में आएं. पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर रोहित शर्मा को टीम में शामिल करने की हिंट दी है. उन्होंने कहा कि अगर रोहित ऑक्शन में आते हैं तो पक्का उनकी बोली बहुत ही ऊंची होने वाली है.

Social Media
India Daily Live

आईपीएल में इसबार मेगा ऑक्शन होने वाला है. टीमें कई खिलाड़ियों पर बोली लगाएगी. सबसे ज्यादा चर्चा रोहित शर्मा के नाम की है. कई फ्रेंचाइजी रोहित को अपनी टीम के साथ जोड़ना चाहता है. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो  दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोहित को खरीदने के लिए अलग से 50-50 करोड़ रुपए बचाकर रखे हैं. उनपर कोलकाता नाइट राइडर्स की भी नजर है. 

इस बीच प्रीति जिंटा की टीम ने भी रोहित शर्मा को खरीदने की हिंट दी है. हालांकि, इसके लिए एक शर्त का पूरा होना जरूरी है. प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स कभी भी आईपीएल की खिताब नहीं जीत सकी है. टीम को एक लीडर की जरुरत है. रोहित शर्मा इस सीजन में मुंबई इंडियंस को छोड़कर किसी दूसरी टीम में जा सकते हैं.

पंजाब किंग्स लागएगी ऊंची बोली? 

मेगा ऑक्शन में रोहित शर्मा पर कई टीम की नजर होगी, लेकिन पहली शर्त है कि रोहित ऑक्शन में आएं और दूसरी शर्त है कि पंजाब किंग्स के पास उन्हें टीम में शामिल करने के लिए पर्याप्त पैसा हो. पंजाब किंग्स के हेड ऑफ क्रिकेट डेवलपमेंट संजय बांगर रोहित शर्मा को टीम में शामिल करने की हिंट दी है. उन्होंने कहा कि अगर रोहित ऑक्शन में आते हैं तो पक्का उनकी बोली बहुत ही ऊंची होने वाली है.

मुंबई ने कप्तानी छीनी

रोहित शर्मा के पिछले सीजन में मुंबई की कप्तानी से हटा दिया गया था. उनकी कप्तानी में मुंबई ने पांच बार खिताब जीता है.  इसके बावजूद फ्रेंचाइजी ने पिछले साल उन्हें कप्तानी से हटा दिया था. उनकी जगह हार्दिक पंड्या को टीम का कप्तान बनाया गया. पूरे सीजन में मुंबई अच्छा नहीं कर पाई, टीम के अंदर से मतभेद की भी खबरें आईं. मीडिया रिपोर्ट्स में ये बातें भी सामने आईं कि मुंबई की टीम रोहित को रिटेन नहीं करेगी और वो किसी दूसरे टीम के साथ जुड़ सकते हैं.