बॉक्स ऑफिस पर सनी पाजी का हिंदुस्तान जिंदाबाद! बॉर्डर में दिलजीत और वरुण के साथ मिलकर मचाया गदर, हुई बंपर कमाई

साल 1997 में जब बॉर्डर रिलीज हुई थी, तो उसने हर भारतीय की आखों में आंसू और दिल में गर्व भर दिया था. आज लगभग तीन दशकों बाद बॉर्डर 2 के साथ वही जज्बा सिनेमाघरों में फिर से लौट आया है.

X
Ashutosh Rai

मुंबई: साल 1997 में जब बॉर्डर रिलीज हुई थी, तो उसने हर भारतीय की आखों में आंसू और दिल में गर्व भर दिया था. आज लगभग तीन दशकों बाद बॉर्डर 2 के साथ वही जज्बा सिनेमाघरों में फिर से लौट आया है. सनी देओल, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ की इस वॉर ड्रामा ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी है. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के अनुसार बॉर्डर 2 एक बड़ी हिट की ओर बढ़ रही है.

नेट कलेक्शन

बता दें कि फिल्म ने शाम 7 बजे तक ही भारत में 17.64 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है. जिस रफ्तार से नाइट शो की बुकिंग चल रही है, उम्मीद है कि पहले दिन का आंकड़ा 25 करोड़ रुपए के पार पहुंच जाएगा. फिल्म ने रिलीज से पहले ही 17.5 करोड़ रुपये बटोर कर अपने इरादे साफ कर दिए थे.

वरुण और दिलजीत के करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग

अनुराग सिंह के निर्देशन में बनी यह फिल्म न केवल सनी देओल की साख को मजबूत कर रही है, बल्कि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के करियर की भी सबसे बड़ी ओपनर साबित होने वाली है. हालांकि, सनी देओल के अपने पिछले रिकॉर्ड गदर 2 जिसने 40 करोड़ की ओपनिंग की थी. यह उससे थोड़ी पीछे है, लेकिन फिल्म को मिल रहा पॉजिटिव वर्ड ऑफ माउथ इसे लंबी रेस का घोड़ा बना सकता है.

यादें और जज्बात

सिनेमाघरों के बाहर का नजारा देखने लायक है. कई बुजुर्ग अपने पोते-पोतियों के साथ फिल्म देखने पहुंच रहे हैं, जो 1997 की बॉर्डर की यादें ताज़ा कर रहे हैं. दिलजीत दोसांझ की मौजूदगी ने पंजाब और उत्तर भारत के युवाओं में एक अलग ही जोश भर दिया है. लोग इसे सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सेना के शौर्य का उत्सव मान रहे हैं.

धुरंधर की रफ्तार पर लगी लगाम

आदित्य धर की फिल्म धुरंधर, जो अब तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही थी, उसकी रफ्तार को बॉर्डर 2 ने काफी हद तक धीमा कर दिया है. गुरुवार को 1.1 करोड़ कमाने वाली धुरंधर शुक्रवार को सिर्फ 36 लाख पर सिमट गई, क्योंकि दर्शकों का पूरा ध्यान अब बॉर्डर के वीरों पर है.

गणतंत्र दिवस का बड़ा सहारा

फिल्म के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि सोमवार को गणतंत्र दिवस 26 जनवरी की छुट्टी है. शनिवार और रविवार के बाद मंडे को मिलने वाली यह नेशनल हॉलिडे फिल्म के कलेक्शन को 100 करोड़ के क्लब की ओर तेजी से धकेल सकती है.