menu-icon
India Daily
share--v1

पृथ्वी शॉ के दमदार प्रदर्शन के मुरीद हुए आर अश्विन, तारीफ में कहीं ये बड़ी बातें

R Ashwin: इंग्लैंड में जाकर धूम मचाने वाले भारत के युवा और विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को लेकर भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं.

auth-image
Suraj Tiwari
पृथ्वी शॉ के दमदार प्रदर्शन के मुरीद हुए आर अश्विन, तारीफ में कहीं ये बड़ी बातें

नई दिल्ली : इंग्लैंड में जाकर धूम मचाने वाले भारत के युवा और विस्फोटक बल्लेबाज पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को लेकर भारत के दिग्गज स्पिनर आर अश्विन काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं. पृथ्वी ने इंग्लैंड दौरे पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन दिया है. इस दौरान उन्होंने वनडे कप टूर्नामेंट में चार पारियों में एक दोहरा और एक शतक लगाया है. हालांकि अभी पृथ्वी शॉ अपने खराब प्रदर्शन के कारण भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं.


पृथ्वी शॉ के प्रदर्शन को लेकर बात करते हुए आर अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर बताया कि पृथ्वी शॉ ने नॉर्थनम्पटनशायर के लिए इंग्लैंड में घरेलू एक दिवसीय टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाया. मैंने उनकी इस पारी में बाउंड्री के स्निपेट देखे. हम सभी पृथ्वी शॉ के असाधारण बैटिंग स्विंग को जानते हैं. वह एक प्रतिभाशाली और बेहतरीन खिलाड़ी हैं. मैं पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ी के लिए वाकई में खुश हूं क्योंकि उसने अपने इस छोटे से करियर में बहुत सारे उतार-चढ़ाव देखे हैं.

पृथ्वी को अभी भी बहुत कुछ सीखने चाहिए

अश्विन ने इंग्लिश काउंटी में अपने दिनों को याद करते हुए बताया कि शॉ इंग्लैंड में क्रिकेट के अलावा भी बहुत कुछ सीखेंगे. भारतीय स्पिनर ने कहा कि पृथ्वी जैसे इंसान के लिए इंग्लैंड में घर से बाहर नए खिलाड़ियों को देखना उनके लिए ताजी हवा की सांस होगा. उन्होंने यह भी बताया कि वो जब भी इंग्लैंड दौरे पर जाते थे और काउंटी क्रिकेट खेलते थे तो उन्हें ऐसा ही लगता था. इसके साथ ही अश्विन ने कहा कि अभी शॉ को बहुत कुछ सीखने की जरुरत है.

इसे भी पढे़ं-  Ben Stokes: वनडे वर्ल्ड कप के लिए संन्यास से वापस आए बेन स्टोक, न्यूजीलैंड दौरे पर इंग्लैंड टीम में हुई वापसी