menu-icon
India Daily
share--v1

पंजाब ने तोड़ डाले IPL के सारे रिकॉर्ड, 8 गेंद पहले ही कर डाला T-20 का सबसे बड़ा चेज

KKR vs PBKS: IPL के इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट ईडन गार्डन स्टेडियम में 26 अप्रैल को चेज हुआ. इस, टारगेट को चेज करके पंजाब किंग्स ने नया इतिहास रच दिया है.

auth-image
India Daily Live
Jonny Bairstow

KKR vs PBKS: कोलकाता के ईडन गार्डन में आईपीएल 2024 का 42वां मुकाबला खेला गया. इस मैच में इतिहास रचा गया. ये इतिहास पंजाब के बल्लेबाजों ने रचा है. IPL इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज करके पंजाब ने सनसनी मजा दी है.262 रनों के टारगेट को हासिल करके पंजाब ने रिकॉर्ड के पन्नों में अपने इस रिकॉर्डतोड़ रन चेज को दर्ज करा दिया है. जॉनी बेयरस्टो शशांक सिंह ने खड़े-खड़े 8 गेंद रहते हुए इतना बड़ा टोटल चेज कर लिया. आज ईडन गार्डन में इतिहास रचा गया है. टी-20 क्रिकेट इतिहास का अब तक का यह सबसे बड़ रन चेज था. इससे पहले टी20 क्रिकेट के इतिहास में इतना बड़ा रन चेज नहीं हुआ. 

केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 261 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स ने 2  विकेट खोकर 18.4 ओवर में 262 रन बना लिए.  बेयरस्टो ने  48 गेंदों में 108 रन ठोक डाले जबकि शशांक ने 28 गेंदों पर 68 रन बनाकर पंजाब के किंग्स को आईपीएल इतिहास की सबसे रोमांच और न भूलने वाली जीत दिला दी.

पंजाब की ओर से प्रभसिमरन और जॉनी बेयरस्टो ने पारी की शुरुआत की. दोनों ने तेदज शुरुआत दिलाई. पहले 6 ओवर में दोनों ने 93 रन जोड़े.

प्रभसिमरन 20 गेंदों पर 54 रन बनाकर रन आउट हुए. उन्होंने अपनी पारी में 4 चौके और 5 छक्के जड़े. उनके आउट होने के बाद दूसरी और से जॉनी बेयरस्टो का बल्ला चलता रहा. उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की. उनकी बैटिंग ने कोलकाता से जीत छीन ली.

जॉनी और शशांक के बल्ले ने मचाई तबाही

जैसे कोलकाता की ओर से नरेन और फिलिप का बल्ला बोला. ठीक उसी प्रकार जॉनी और शशांक का का बल्ला बोला. उन्होंने शतकीय पारी खेलते हुए पंजाब को विजेता बना दिया.


प्रभसिमरन के आउट होने के बाद रूली रूसो बैटिंग करने आए. उन्होंने 16 गेंदों पर 26 रनों की पारी खेली. रूसो ने 1 चौका और 2 छक्का लगाया. रूसो के आउट होने के बाद शशांक सिंह आए. उन्होंने और बेयरस्टो ने नरेन और फिलिप के तूफान का जवाब सुनामी से दिया.  बेयरस्टो ने 8 चौके और 9 छक्के मारे. वहीं, शशांक ने 8 छक्के और 2 चौके लगाए.

कोलकाता की ओर से नरेन और फिलिप की धमाकेदार पारी

कोलकाता की ओर से आज नरेन और साल्ट के बल्ले ने फिर आग उगली. दोनों ने धुआंधार बैटिंग की. साल्ट ने 37 गेंदों पर 6 चौके और 6 छक्के मारकर 75 रन ठोक डाले. वहीं, दूसरी ओर नरेन ने भी 9 चौके और 4 छक्के मारकर 32 गेंदों पर 71 रन ठोक डाले.

केकेआर की ओर से वेंटकेश अय्यर ने 23 गेंदों पर 39, रसेल ने 12 गेंदों पर 24, श्रेयस अय्यर ने 10 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली.   

टी 20 की सबसे बड़ी रन चेज

  1. 262/2 - PBKS Vs KKR, कोलकाता, आईपीएल 2024
  2. 262/7 - RCB vs SRH, बेंगलुरु, आईपीएल 2024
  3. 259/4 - South Africa vs West Indies, सेंचुरियन, 2023
  4. 254/3 - Middlesex vs Surrey, द ओवल, टी20 ब्लास्ट 2023
  5. 253/8 - Quetta Gladiators vs Multan Sultans, रावलपिंडी, पीएसएल 2023

IPL की एक पारी में लगे सबसे ज्यादा छक्के

24 - पीबीकेएस बनाम केकेआर, कोलकाता, 2024
22 - एसआरएच बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2024
22 - एसआरएच बनाम डीसी, दिल्ली, 2024
21 - आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013