menu-icon
India Daily
share--v1

153 गेंदों पर 244 रन बनाकर पृथ्वी शॉ ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

Prithvi Shaw In Royal London One-Day Cup: भारतीय खिलाड़ी पृथ्वी शॉ ने नॉर्थहैम्पटनशायर के लिए खेलते हुए दोहरा शतक जड़ा है. पृथ्वी ने 153 गेंदों पर 244 रन बनाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है.

auth-image
Mohit Tiwari
153 गेंदों पर 244 रन बनाकर पृथ्वी शॉ ने स्थापित किया नया कीर्तिमान

नई दिल्ली. कुछ दिनों से क्रिकेटर पृथ्वी शॉ काफी चर्चा में बने हुए हैं. पृथ्वी शॉ और सपना गिल विवाद सोशल मीडिया पर छाया था. इसके साथ ही आईपीएल 2023 भी पृथ्वी के निराशाजनक ही रहा था. इस वक्त पृथ्वी शॉ इंग्लैंड में रॉयल लंदन कप खेल रहे हैं. रॉयल लंदन वनडे कप में पृथ्वी शॉ नॉर्थहैम्पटनशायर का हिस्सा हैं.

 पृथ्वी ने बुधवार को शानदार पारी खेलते हुए अपने आलोचकों का मुंह बंद कर दिया है. यहां सोमरसेट के सामने खेलते हुए पृथ्वी ने 153 गेंदों पर 244 रन बनाएं हैं. इसमें उन्होंने 28 चौके और 11 छक्के जड़े हैं. नॉर्थहैम्पटनशायर के कप्तान लेविस मैकमनस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. वहीं, यह मुकाबला काउंटी ग्राउंड नॉर्थहैम्पटनशायर में खेला जा रहा है. शॉ  इस टूर्नामेंट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले भारतीय और दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. इसी के साथ पृथ्वी अब इंग्लैंड में लिस्ट ए में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. पृथ्वी ने सौरव गांगुली के 183 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा है.

फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रिया

पृथ्वी के प्रदर्शन की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसके पहले एक विवाद के कारण लोग पृथ्वी की काफी आलोचना कर रहे थे. पृथ्वी के लिए आईपीएल 2023 भी अच्छा नहीं रहा था. यही कारण है कि उनको काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था. वहीं, 9 अगस्त के प्रदर्शन से उन्होंने अपने आलोचकों को शानदार जवाब दिया है.