IND Vs SA

टेस्ट टीम का ऐलान होने पहले टीम इंडिया को लगा झटका, प्रसिद्ध कृष्णा चोटिल होकर रिटायर

Prasidh Krishna: लखनऊ में खेले जा रहे अनऑफिशियल टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया ए को बड़ा झटका लगा. कर्नाटक के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा बल्लेबाज़ी के दौरान चोटिल होकर रिटायर हर्ट हो गए. उनकी जगह विदर्भ के तेज़ गेंदबाज़ यश ठाकुर को कंकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर शामिल किया गया है. 

X
Anubhaw Mani Tripathi

India A vs Australia A: लखनऊ में चल रहा अनऑफिशियल टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ए को बड़ा झटका लगा. कर्नाटक के तेज़ गेंदबाज़ प्रसिद्ध कृष्णा बल्लेबाज़ी करते हुए चोटिल हो गए और रिटायर्ड हर्ट हो गए. विदर्भ के तेज़ गेंदबाज़ यश ठाकुर को कन्कशन सब्सटीट्यूट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. यह घटना भारतीय टीम चयन से कुछ घंटे पहले सामने आई है, जिससे टीम प्रबंधन की चिंता बढ़ गई है.

भारत ए की पहली पारी के 39वें ओवर में ऑस्ट्रेलियाई तेज़ गेंदबाज़ हेनरी थॉर्नटन की बाउंसर को पुल करने की कोशिश में प्रसिद्ध कृष्णा के हेलमेट पर सीधी गेंद जा लगी. प्रारंभिक कंकशन टेस्ट के बाद वह कुछ देर तक बल्लेबाज़ी करते रहे और बी साई सुदर्शन के साथ पारी संभालने की कोशिश की. लेकिन तीन ओवर बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा और उनकी साझेदारी टूट गई. इसके बाद मोहम्मद सिराज बल्लेबाज़ी करने आए.

वेस्टइंडीज़ सीरीज से पहले संकट

भारत ए की टीम ऑस्ट्रेलिया ए के 420 रन के जवाब में सिर्फ 194 रन पर सिमट गई. पारी के अंत तक यश ठाकुर को आधिकारिक तौर पर टीम में शामिल कर लिया गया. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ए की दूसरी पारी में 16 रन पर 3 विकेट गिर चुके थे.

29 वर्षीय प्रसिद्ध कृष्णा का चोटिल होना इसलिए अहम है क्योंकि भारत के चयनकर्ता जल्द ही वेस्टइंडीज़ के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज़ (2 अक्टूबर से) के लिए टीम का ऐलान करने वाले हैं. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और तीन मैचों में 14 विकेट लिए थे. इस कारण वह जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और आकाश दीप के साथ चयन की दौड़ में माने जा रहे थे.

वापसी में नहीं दिखा पुराना जलवा

इंग्लैंड दौरे के बाद यह उनकी पहली प्रतिस्पर्धी सीरीज़ है. लेकिन वापसी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही. पहले अनऑफिशियल टेस्ट में उन्होंने 21 ओवर में 90 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए. मौजूदा टेस्ट में भी उन्हें 17 ओवर में 76 रन देकर सिर्फ एक विकेट मिला. टीम के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “वह फिलहाल ठीक दिख रहे हैं. उनकी निगरानी की जा रही है और कल तक स्थिति साफ़ हो जाएगी.” हालांकि चोट ने उनके चयन को लेकर असमंजस जरूर पैदा कर दिया है.