Ind vs Ban Asia Cup 2025: भारतीय टीम ने बुधवार को एशिया कप के सुपर फोर मुकाबले में बांग्लादेश को 41 रनों से हराया. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के दमदार शतक की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए, इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 127 रन ही बना सकी. बांग्लादेश के लिए सैफ हसन ने सर्वाधिक 69 रन बनाए. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने तीन विकेट चटकाए.
11:36:15 PM
टीम इंडिया एशिया कप के फाइनल में पहुंच गई है. भारत ने बुधवार को बांग्लादेश को सुपर-4 मैच में 41 रन से हराया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 169 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेशी टीम 19.2 ओवर में ऑलआउट हो गई.
11:18:26 PM
बांग्लादेश ने 17वें ओवर में दो विकेट गंवाया है. कुलदीप यादव ने रिशाद और तंजीम को पवेलियन भेजा.
11:10:31 PM
14वें ओवर में सैफ हसन ने फिफ्टी पूरी कर ली है. उन्होंने अक्षर पटले के ओवर की पहली बॉल पर छक्का लगाकर फिफ्टी पूरी की. उन्होंने तीसरी बॉल पर छक्का जड़ा.
11:00:52 PM
11वें ओवर में बांग्लादेश ने चौथा विकेट गंवाया. यहां शमीम हुसैन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए. उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने बोल्ड कर दिया.
10:36:27 PM
कुलदीप यादव ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. कुलदीप यादव की गेंद पर परवेज हुसैन इमोन की गेंद पर अभिषेक शर्मा ने कैच आउट किया.
10:35:02 PM
जसप्रीत बुमराह ने भारत को अपने पहले ही ओवर में विकेट दिला दिया है. उन्होंने पारी के दूसरे ओवर की दूसरी बॉल पर तंजिद हसन (1 रन) को शिवम दुबे के हाथों कैच कराया.
09:45:13 PM
भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बोर्ड पर लगाया है. अच्छी शुरुआत के बाद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सर्वाधिक 75 रन बनाए. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने 2 विकेट लिए.
09:26:23 PM
15वें ओवर में भारत ने 5वां विकेट गंवाया. यहां तिलक वर्मा (5 रन) को तंजिम हसन साकिब ने सैफ हसन के हाथों कैच कराया.
09:16:55 PM
12वें ओवर में भारतीय टीम ने तीसरा विकेट गंवाया. यहां पर ओपनर अभिषेक शर्मा 75 रन बनाकर रनआउट हो गए. उन्हें रिशाद हुसैन के थ्रो पर मुस्तफिजुर रहमान ने रनआउट किया. ओवर की आखिरी बॉल पर रहमान ने सूर्यकुमार यादव को विकेटकीपर जाकिर अली के हाथों कैच कराया. भारतीय कप्तान महज 5 रन ही बना सके.
08:42:39 PM
शिवम दुबे 2 रन बनाकर रिशाद की गेंद पर आउट हो गए. टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 83 रन है.
08:41:11 PM
अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी है. टीम का स्कोर 83 पर एक है.
08:34:58 PM
टीम इंडिया का पहला विकेट 77 रन पर गिर गया है. गिल 29 रन बनाकर रिशाद हुसैन की गेंद पर आउट हुए.
08:32:32 PM
पहले पावर प्ले में टीम इंडिया का स्कोर 72/0 है. अभिषेक शर्मा 46 और गिल 25 रन बनाकर खेल रहे हैं.
08:24:13 PM
अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई. 4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38-0 है.
08:04:27 PM
सुपर 4 के मुकाबले में भारत की बैटिंग शुरू हो गई है. अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे हैं.
07:38:49 PM
भारत की प्लेइंग-11
भारतः अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती
बांग्लादेश प्लेइंग-11
सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान
07:36:49 PM
बांग्लादेश ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. यानी की टीम इंडिया पहले बैटिंग करेगी. भारत ने कोई बदलाव नहीं किया है, जबकि बांग्लादेश ने 4 बदलाव किए हैं.
07:15:41 PM
भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर 4 का मुकाबला 8 बजे से शुरू होगा. इससे पहले 7.30PM टॉस होगा.
06:47:12 PM
भारत ने अपने सुपर 4 अभियान की शुरुआत पाकिस्तान को छह विकेट से हराकर की थी. वहीं, बांग्लादेश अपने पहले सुपर-4 मैच में श्रीलंका को चार विकेट से हराकर इस मैच में उतरेगा.